भारतीय महिला क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की शादी टलने की खबर सुर्खियों में है. ये शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी. लेकिन क्रिकेटर के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण ये शादी टाल दी गई थी. लेकिन बाद में दोनों के बीच तनाव की भी अपुष्ट खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. अब शादी की नई डेट पर स्मृति के भाई ने साफ कर दिया कि ऐसा फिलहाल कुछ भी तय नहीं है.
स्मृति के भाई ने दिया अपडेट
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए श्रवण ने इन चर्चाओं पर सीधे प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिलहाल, (शादी) अभी भी टली हुई है.' उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी कोई नई तारीख तय नहीं की गई है.
मंधाना ने शादी की रस्मों की तस्वीरें डिलीट की
पलाश और स्मृति के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की खबरें तब चर्चा में आईं जब शादी टलने के अगले ही दिन क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी से जुड़ी सभी पोस्ट हटा दी थी. हालांकि, पलाश की मां ने एक मीडिया बातचीत में कहा था कि दोनों परिवार संपर्क में हैं और शादी जल्द होगी.
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल मामले में हुई इस मिस्ट्री गर्ल की एंट्री, INSTA पोस्ट में क्यों दी सफाई?
बता दें कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद 23 नवंबर को दोनों की शादी तय थी. शादी से जुड़ी रस्में निभाई जा रही थीं. स्मृति मंधाना ने इससे जुड़ी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. कई साथी क्रिकेटर भी इन रस्मों में शरीक हुई थीं. लेकिन शादी वाले दिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने के चलते इस शादी को टाल दिया गया था.
aajtak.in