स्मृति मंधाना की शादी टली, पिता की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

वर्ल्ड चैम्पियन स्मृति मंधाना की शादी टल गई है. रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेटर के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से शादी को पोस्टपोन कर दिया गया है. स्मृति मंधाना के मैनेजर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से इसकी पुष्टि की है.

Advertisement
स्मृति मंधाना और पलाश की शादी टली (Photo: ITG) स्मृति मंधाना और पलाश की शादी टली (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

वर्ल्ड चैम्पियन स्मृति मंधाना की शादी टल गई है. क्रिकेटर के पिता को माइनर हार्ट अटैक आया है जिसकी वजह से शादी को पोस्टपोन कर दिया गया है. बता दें कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी आज होनी थी. शादी की रस्में धूमधाम से मनाई जा रही थीं. सोशल मीडिया पर कपल के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे थे. 

Advertisement

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने पुष्टि की है कि उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं है और शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. मेहंदी और हल्दी की रस्म शनिवार को ही हुई थी. आज दोपहर दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे. लेकिन अचानक उनके पिता की तबीयत बिगड़ गई.

यह भी पढ़ें: पलाश मुच्छल की होने वाली हैं स्मृति मंधाना, शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन ने खेला क्रिकेट, Video

स्मृति मंधाना के मैनेजर ने बताया कि 'सुबह में जब मंधाना के पिता ब्रेकफास्ट कर रहे थे तो उनकी तबीयत खराब होने लग गई थी. हमने थोड़ी देर वेट किया. लेकिन हालात सामान्य नहीं हुए तो हमने सोचा रिस्क नहीं लेते हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अभी वो अंडर ऑब्जर्वेशन हैं.'

मैनेजर ने कहा कि स्मृति अपने पिता से बहुत बहुत ज़्यादा क्लोज हैं तो उन्होंने डिसाइड किया की जब तक उनके पापा ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक के लिए ये शादी पोस्टपोंड है.

Advertisement

बता दें कि स्मृति मंधाना उस टीम का हिस्सा थीं, जिसने 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. वर्ल्ड कप में मंधाना की बल्लेबाजी भी शानदार थी. फाइनल में भी उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ शतकीय साझेदारी की थी. फाइनल जीतने के बाद पलाश मुच्छल को मंधाना के साथ क्रिकेट ग्राउंड पर सेलिब्रेट करते भी देखा गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement