Shikhar Dhawan Ind Vs Zim: ‘खुशी से नहीं जिया तो...’, कप्तानी जाने के बाद पहली बार बोले शिखर धवन

टीम इंडिया के 'गब्बर' शिखर धवन को पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए कप्तान बनाया गया था, लेकिन केएल राहुल की वापसी हुई तो कमान उनके हाथ में ही गई. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज़ शुरू होने से पहले शिखर धवन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और नकारात्मक बातों से किस तरह डील किया जाता है उसके बारे में फैन्स को बताया.

Advertisement
Shikhar Dhawan (Photo: BCCI) Shikhar Dhawan (Photo: BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

टीम इंडिया को गुरुवार (18 अगस्त) से जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेलनी है. तीन मैच की इस सीरीज़ में भारतीय टीम की अगुवाई केएल राहुल कर रहे हैं. केएल राहुल लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं और चोट से उबरकर लौट रहे हैं. पहले इस सीरीज़ के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था, लेकिन फिर केएल राहुल वापस आ गए.

Advertisement

अब जब जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच होने को है, तब शिखर धवन ने मीडिया से बात की है इस दौरान उन्होंने कई शानदार बातें कहीं. इतने प्रेशर के बाद भी कैसे नकारात्मकता को दूर किया जा सकता है, जब इसपर शिखर धवन से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि यह चीज़ें उनको आध्यात्मिकता के माध्यम से आईं.

शिखर धवन ने कहा, 'जैसे हम क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हैं, वैसे ही इसकी भी प्रैक्टिस है. मैं यह बात युवाओं को भी बताने की कोशिश करते हैं. एक क्रिकेटर के तौर पर हम एक सपने को जी रहे हैं, इतने साल से हम खेल रहे हैं तो सपने को खुशी से ही जीना चाहिए.’

टीम इंडिया के उप-कप्तान बोले कि अगर इस सपने को खुशी से नहीं जिया तो फिर क्या फायदा? इसलिए जो भी छोटी-छोटी बातें हैं, उनपर गौर नहीं करते हैं. नकारात्मकता को पास नहीं आने देते हैं और चीज़ को सकारात्मकता में बदल देते हैं. 

Advertisement

ऐन वक्त पर बदला गया था कप्तान 

आपको बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ, तब शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था. लेकिन जब टीम इंडिया रवाना होने लगी, तब उससे कुछ दिन पहले ही इसमें बदलाव हुआ.

केएल राहुल जो कि आईपीएल 2022 से ही क्रिकेट से दूर हैं, वह बीसीसीआई द्वारा फिट घोषित किए गए. केएल राहुल की जिम्बाब्वे दौरे पर वापसी हुई और उन्हें ही टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया. जबकि शिखर धवन को उप-कप्तान बनाया गया. 

कई पूर्व क्रिकेटर्स ने बीसीसीआई के इस फैसले की आलोचना की और कहा कि शिखर धवन को ही यहां पर कप्तान बनाए रखा जाना चाहिए था और इस तरह उन्हें बीच में हटाना सही नहीं था. केएल राहुल चोट से वापस लौट रहे हैं, ऐसे में उनपर दबाव कम होता और वह फॉर्म में वापस आ पाते.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम-
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, शहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.

भारत का जिम्बाब्वे दौरा
•    पहला वनडे- 18 अगस्त
•    दूसरा वनडे- 20 अगस्त
•    तीसरा वनडे- 22 अगस्त 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement