India Tour of England: टीम से बाहर हुए सरफराज खान ने वनडे स्टाइल में जड़ा शतक, बुमराह-ऋतुराज ने इंट्रा स्क्वॉड मैच के दूसरे दिन किया निराश

सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. अब सरफराज खान ने इंट्रा स्क्वॉड मैच में शतकीय पारी खेली है. यह मुकाबला बेकेनहैम के काउंट्री ग्राउंड पर खेला जा रहा है.

Advertisement
Sarfaraz Khan Sarfaraz Khan

aajtak.in

  • बेकेनहैम,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर को सरफराज खान पर तवज्जो मिली थी, जिन्होंने 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की. टीम से बाहर होने के बाद सरफराज खान इंग्लैंड में जमकर रन बरसा रहे हैं.

सरफराज खान ने कुछ समय पहले ही इंडिया-ए की ओर से इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट मैच में 92 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद उन्हें दूसरे मैच से बाहर कर दिया गया था. अब सरफराज खान ने इंट्रा सक्वॉड मुकाबले (आपस में मैच) में शतकीय पारी खेली है. यह मुकाबला बेकेनहैम के काउंट्री ग्राउंड पर इंडिया और इंडिया-ए के बीच खेला जा रहा है.

Advertisement

इंट्रा सक्वॉड मैच के दूसरे दिन (14 जून) सरफराज खान ने इंडिया-ए के लिए 76 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. शतक पूरा करने के बाद वो 'रिटायर्ड आउट' हुए. इस मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी स्टेडियम में उपस्थित थे.

बुमराह को नहीं मिला विकेट, ऋतुराज भी फ्लॉप

मुकाबले में साई सुदर्शन ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 38 रनों का योगदान दिया. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ खाता भी नहीं खोल सके और बिना रन बनाए आउट हो गए. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दो विकेट तो झटके, लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए और उनका इकोनॉमी रेट 7 से ज्यादा का रहा. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला. बता दें कि इस इंट्रा स्क्वॉड मैच के पहले दिन यानी 13 जून (शुक्रवार) को केएल राहुल और भारतीय कप्तान शुभमन गिल अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे थे. वहीं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने विकेट्स चटकाए थे.

Advertisement

सरफराज खान को लंबे इंतजार के बाद साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था. अबतक वह 6 टेस्ट मैचों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. सरफराज खान का आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था. वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मुकाबले में मौका नहीं मिला.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. फिर अगला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर 2 से 6 जुलाई तक आयोजित होगा. टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा. जबकि मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान 23 जुलाई से 27 जुलाई तक चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. वहीं टेस्ट सीरीज का पांचवां एवं अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Advertisement

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल (लंदन)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement