RR vs MI Match Preview, IPL 2025: बुमराह के सामने होगा वैभव का असली टेस्ट, प्लेइंग इलेवन में होगा उलटफेर, जानें किसका पलड़ा भारी

IPL 2025, Rajasthan Royals vs Mumbai Indians Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 50वें मैच में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा. इस मुकाबले में एकतरफ जहां मेजबान राजस्थान की टीम नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी तो वहीं मुंबई अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.

Advertisement
राजस्थान का मुकाबला मुंबई से, वैभव पर रहेगी नजर. राजस्थान का मुकाबला मुंबई से, वैभव पर रहेगी नजर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

IPL 2025, Rajasthan Royals vs Mumbai Indians Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 50वें मैच में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा. इस मुकाबले में एकतरफ जहां मेजबान राजस्थान की टीम नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी तो वहीं मुंबई अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी.

इस मुकाबले में सभी की नजर 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर होगी, जिन्होंने गुजरात के खिलाफ अपने पिछले मैच में केवल 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. राजस्थान रॉयल्स के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की गणितीय संभावना बची है. लेकिन इसकी राह थोड़ी मुश्किल जरूर है.

Advertisement

वैभव पर रहेगी सभी की नजर

बता दें कि कप्तान संजू सैमसन की साइड स्ट्रेन चोट के कारण वैभव को डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने महज़ तीन पारियों में ही क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सैमसन ने आखिरी बार 16 अप्रैल को मैच खेला था और उनकी वापसी को लेकर अब तक कोई स्पष्टता नहीं है. ऐसे में एक बार फिर सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल से पारी की शुरुआत की उम्मीद है. दोनों ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 166 रनों की साझेदारी कर 210 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया.

बुमराह बनाम सूर्यवंशी पर रहेगी नजर

अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेंदबाजों के खिलाफ बेखौफ बल्लेबाज़ी करने वाले बाएं हाथ के सूर्यवंशी को अब जसप्रीत बुमराह जैसी चुनौती का सामना करना होगा.निचले क्रम में शिमरोन हेटमायर पर भी दबाव रहेगा, जो इस सीजन में अपने विस्फोटक अंदाज़ में नहीं दिखे हैं, खासकर धीमी पिचों पर.

Advertisement

वहीं, हार्दिक पंड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की किस्मत बुमराह की वापसी के साथ ही पलटी है. हमेशा धीमी शुरुआत करने वाली मुंबई ने अब लगातार पांच मुकाबले जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदो को जिंदा रखा है. 

MI के लिए पिछले मुकाबले की खास बात रही डेब्यू कर रहे कॉर्बिन बॉश का प्रदर्शन, जिन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और एक विकेट भी लिया. सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा फॉर्म में लौट आए हैं.

हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा भारी

आईपीएल इतिहास में अगर राजस्थान और मुंबई के बीच अबतक हुए मुकाबलों पर नजर डालें तो दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. अबतक दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 30  मैच खेले गए हैं, जिनमें से 15 मैच मुंबई ने जीते हैं जबकि 14 मैच राजस्थान की टीम ने जीते हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. 

राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवनः  यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी,ध्रुव जुरेल, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नीतीश राणा, संदीप शर्मा, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जोफ्रा आर्चर.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, रयान रिकेल्टन, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement