Rohit Sharma Press Conference: रोहित ने बता दिया एड‍िलेड का प्लान... कौन करेगा ओपनिंग, राहुल-यशस्वी को लेकर क्या होगी रणनीति?

Rohit Sharma Press Conference: भारत-ऑस्ट्रेल‍िया के बीच एड‍िलेड में 6 द‍िसंबर से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पिंक बॉल टेस्ट में रोहित शर्मा कहां खेलेंगे? यह बात उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई. यशस्वी-राहुल को लेकर उनका प्लान तैयार है.

Advertisement
Rohit Sharma Press Confrence (FILE/ PTI) Rohit Sharma Press Confrence (FILE/ PTI)

aajtak.in

  • एड‍िलेड ,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

Rohit Sharma Press Conference: भारत-ऑस्ट्रेल‍िया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट एड‍िलेड में 6 द‍िसंबर से शुरू हो रहा है. पिंक बॉल से होने वाले  इस डे नाइट टेस्ट में रोहित शर्मा  म‍िड‍िल ऑर्डर में खेलेंगे. वहीं केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ऑपनिंग करेंगे. 

एड‍िलेड टेस्ट से पहले आज (5 द‍िसंबर) को टीम इंड‍िया के कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोध‍ित किया. जहां उन्होंने साफ किया कि वो दोनों (केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल) ओपन करेंगे और मैं मध्यक्रम में कहीं और खेल लूंगा.

Advertisement

ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा छठे क्रम पर उतर सकते हैं. उन्होंने आखिरी बार 28 दिसंबर, 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए मेलबर्न टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. तब उन्होंने 63 और 5 रनों की पारियां खेली थीं. टीम इंडिया ने वह टेस्ट मैच 137 रनों से जीता था.

37 साल के रोहित ने छठे नंबर पर 16 टेस्ट की 25 पारियों में 54.57 की औसत से 1037 रन बनाए हैं. उन्होंने इस क्रम पर 3 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 177 रन रहा.

रोहित क्यों खेलेंगे म‍िड‍िल ऑर्डर में? 
एड‍िलेड टेस्ट में रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं, वहीं पहले टेस्ट में चोट के कारण बाहर रहे शुभमन गिल का भी खेलना तय है. चूंकि पर्थ में पहले टेस्ट को भारतीय टीम ने 295 रनों से जीता था. उस मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल संग ओपन‍िंग की थी. पर्थ में राहुल ने 26 और 77 रन बतौर ओपनर बनाए थे.

Advertisement

वहीं जायसवाल ने पहली पारी में 0 पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार पारी खेली थी. ऐसे में राहुल और यशस्वी को ओपन‍िंग से हटाना बैकफायर कर सकता था. इसी वजह से रोहित ने खुद म‍िड‍िल ऑर्डर में उतरने का फैसला किया है. 

उस मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट पारी में 200 रन बनाने वाली पहली भारतीय ओपनर जोड़ी बन गई थी. कुल मिलाकर ऐसा पहली बार हुआ. दोनों ने पहले व‍िकेट के ल‍िए 201 रन जोड़े.

भारत के लिए SENA देशों में सबसे ज्यादा ओपनिंग के रन 
213 - सुनील गावस्कर, चेतन चौहान बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1979
203 - विजय मर्चेंट, मुश्ताक अली बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1936
201 - यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (ऑप्टस), 2024
191 - सुनील गावस्कर, क्रिस श्रीकांत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1986
165 - सुनील गावस्कर, चेतन चौहान बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1981

ऑस्ट्रेल‍िया की टीम में बोलैंड की वापसी
एड‍िलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम में स्कॉट बोलैंड खेलेंगे.बोलैंड ने अपना अंतिम टेस्ट मैच पिछले साल एशेज सीरीज में खेला था. वो टीम में जोश हेजलवुड की जगह लेंगे, जो पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. वहीं एड‍िलेड में होने इस मुकाबले में पैट कमिंस ने कहा कि म‍िचेल मार्श एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में गेंदबाजी करने के लिए फिट होंगे. 

Advertisement

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

एड‍िलेड टेस्ट के ल‍िए भारत की संभाव‍ित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर 

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement