आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित-विराट का जलवा, टॉप-5 में भारत के 3 खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर आईसीसी वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर 1 स्थान बरकरार रखा. एडिलेड में 73 और सिडनी में नाबाद 121 रन बनाकर उन्होंने अपनी क्लास साबित की. वहीं विराट कोहली ने शुरुआती दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद तीसरे वनडे में नाबाद 74 रन बनाकर आलोचकों को जवाब दिया.

Advertisement
आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा (Photo: BCCI) आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा (Photo: BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

भारत की इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले रोहित शर्मा ने अपनी बेहतरीन फॉर्म जारी रखी है और आईसीसी वनडे बल्लेबाज़ रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं. पूर्व भारतीय कप्तान ने हाल ही में समाप्त हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में अपने शांत स्वभाव और क्लासिक बल्लेबाज़ी से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया कमाल

सीरीज़ की शुरुआत रोहित के लिए धीमी रही, जब उन्होंने पहले वनडे में सिर्फ 8 रन बनाए. लेकिन इसके बाद उन्होंने लय पकड़ी और एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में 73 रन की शानदार पारी खेली. वहीं सिडनी में खेले गए निर्णायक तीसरे मैच में उन्होंने नाबाद 121 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई और एक बार फिर यह साबित किया कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लिमिटेड-ओवर्स बल्लेबाज़ों में से एक हैं.

यह भी पढ़ें: खेलना ही होगा डोमेस्टिक... BCCI के ‘सख्त फरमान’ के बाद रोहित शर्मा का बड़ा फैसला, विराट कोहली की चुप्पी बरकरार

आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 हैं रोहित

वर्तमान में रोहित शर्मा 781 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं. उनके बाद अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और न्यूजीलैंड के डैरिल मिशेल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. भारत के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल 745 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि विराट कोहली 725 अंकों के साथ टॉप-5 में शामिल हैं. इस तरह भारत ने बल्लेबाज़ी रैंकिंग में अपना दबदबा बरकरार रखा है.

Advertisement

विजय हजारे में नजर आएंगे रोहित

रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट में फिटनेस और रिदम बनाए रखने के लिए मुंबई की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी और संभवतः सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने को तैयार हैं. उनका यह निर्णय व्यस्त अंतरराष्ट्रीय सीज़न से पहले उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा-विराट कोहली पर कोच गौतम गंभीर का तंज? बोले- मेरे लिए निजी सफलता नहीं बल्कि...

कोहली ने आलोचकों को दिया जवाब

वहीं दूसरी ओर, विराट कोहली के लिए यह सीरीज़ विपरीत रही. उन्होंने पहले दो वनडे में लगातार शून्य बनाए. जिससे उनकी फॉर्म पर सवाल उठने लगे. लेकिन कोहली ने हमेशा की तरह शानदार वापसी की और तीसरे वनडे में नाबाद 74 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. भारत हालांकि सीरीज़ हार गया, लेकिन कोहली की वापसी ने टीम को मनोबल बढ़ाने वाली जीत दिलाई.

सफेद गेंद के क्रिकेट में भारत का दबदबा जारी है. टीम इंडिया फिलहाल आईसीसी टी20 और वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष पर है. जबकि टेस्ट रैंकिंग में वह चौथे स्थान पर है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement