Rishabh Pant vs MS Dhoni IPL 2025: उम्र में 16 साल का अंतर, कीमत 7 गुना ज्यादा, फिर भी धोनी के आगे पंत कुछ भी नहीं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का सफर अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. प्लेऑफ की तस्वीर भी लगभग साफ है. इस सीजन कई स्टार खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं रहा. इसमें सबसे पहला नाम ऋषभ पंत का है, जिन्हें लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ की आईपीएल इतिहास की सबसे मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा था.

Advertisement
धोनी के आगे पंत का फीका प्रदर्शन. धोनी के आगे पंत का फीका प्रदर्शन.

आकाश सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का सफर अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. प्लेऑफ की तस्वीर भी लगभग साफ है. इस सीजन कई स्टार खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं रहा. इसमें सबसे पहला नाम ऋषभ पंत का है, जिन्हें लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ की आईपीएल इतिहास की सबसे मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा था. लेकिन पंत न तो बल्ले से कमाल दिखा सके और न ही कप्तानी में कोई दम देखने को मिला. यहां तक की धोनी के प्रदर्शन से भी उनकी तुलना करें तो पंत फीके ही दिखे हैं, जबकि दोनों की उम्र में करीब दोगुने का अंतर है.  

Advertisement

एक तरफ 43 साल के धोनी हैं, जिनकी उम्र अब संन्यास की ओर इशारा कर रही है, और दूसरी ओर 27 साल के पंत हैं जो भारतीय क्रिकेट का भविष्य माने जाते हैं. कई मौकों पर पंत को ही धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में भी देखा जाता है. लेकिन जब बात प्रदर्शन की आती है, तो उम्र, कीमत, अनुभव – सब पीछे छूट जाते हैं और आंकड़े एक अलग ही कहानी बयान करते हैं.

उम्र का फर्क: अनुभव बनाम जोश

महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत के बीच उम्र का अंतर लगभग 16 साल का है. जहां पंत ने अपना करियर शुरू ही किया है, वहीं धोनी लगभग हर वो मुकाम हासिल कर चुके हैं जिसकी कल्पना एक क्रिकेटर करता है. लेकिन आईपीएल 2025 के प्रदर्शन पर गौर करें, तो लगता है कि अनुभव की समझ आज भी युवा जोश पर भारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'धोनी के फैन्स असली, बाकी पैसे वाले...' हरभजन सिंह ने किस पर कसा तंज?

कीमत में 7 गुना अंतर

आईपीएल 2025 की नीलामी में लखनऊ ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को केवल 4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. यानी कीमत का फर्क लगभग 7 गुना का है. 

अब दोनों के प्रदर्शन पर नजर डालें...

महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीजन अबतक खेले गए 12 मैचों में  180 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 25.71 का है और स्ट्राइक रेट भी 140.62 की है.धोनी  ने इस दौरान 11 छक्के जड़े हैं और 12 चौके लगाए हैं.  एक मैच में वो प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे. जबकि पंत की बात करें तो पंत ने 12 मैच में अबतक 135 रन ही बनाए हैं. पंत का औसत भी करीब 12 का है और इस पूरे सीजन पंत के बल्ले से केवल 6 छक्के ही निकले हैं. जबकि पंत कई मौकों पर ऊपरी क्रम में भी बल्लेबाजी के लिए आए हैं.

यह भी पढ़ें: बुमराह, गिल, पंत, राहुल... टीम इंड‍िया की टेस्ट कप्तानी के 5 दावेदार, कैसा है इनका इंग्लैंड की धरती पर रिकॉर्ड

कप्तानी और विकेटकीपिंग में कौन भारी?

Advertisement

सीजन की शुरुआत में ही गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी ने कप्तानी संभाली. भले ही टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची, लेकिन कप्तानी में अनुभव और संकट में टीम को दिशा देना, धोनी की पुरानी ताकत एक बार फिर देखने को मिली. वहीं, पंत पूरी तरह से कप्तान की भूमिका में असहज दिखे. दिल्ली की टीम पूरे सीज़न असंतुलित नजर आई, रणनीति और प्लेइंग इलेवन में बार-बार बदलाव होते रहे. खुद पंत भी पूरे सीजन अपना सही बल्लेबाजी क्रम नहीं तलाश सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement