टीम इंडिया ने रविवार (4 सितंबर) को हुए सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी शुरुआत की. पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, जब भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करने आए तब उन्होंने तूफान मचा दिया. लेकिन इस बार पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मिडिल ऑर्डर फेल हो गया.
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली ने इस बार रन बनाए. लेकिन सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत फेल साबित हुए. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें मोहम्मद नवाज़ ने कैच आउट करवाया.
उनके बाद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत, जिन्हें दिनेश कार्तिक को बाहर कर टीम में रखा गया वह सिर्फ 14 रन ही बनाकर आउट हुए. ऋषभ ने इसके लिए 12 बॉल लीं, लेकिन सबसे बुरा उनके आउट होने का तरीका था. वह रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में प्वाइंट में खड़े प्लेयर को अपना कैच थमा बैठे.
वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में हीरो साबित हुए हार्दिक पंड्या का बल्ला इस बार नहीं चला. वह इस बार खाता भी नहीं खेल पाए, हार्दिक सिर्फ दो बॉल खेल पाए और आउट हो गए. ऐसे में भारत को तेज शुरुआत मिली, लेकिन बाद में लगातार विकेट भी गिरते गए.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के विकेट-
• रोहित शर्मा- 54/1
• केएल राहुल- 62/2
• सूर्यकुमार यादव- 91/3
• ऋषभ पंत- 126/4
• हार्दिक पंड्या- 131/5
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह.
aajtak.in