महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला यूपी वॉरियर्स के साथ हुआ. इस मैच में आरसीबी की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की और इस जीत के साथ ही मंधाना की टीम ने फाइनल का टिकट भी पक्का कर लिया है. वहीं यूपी के लिए आगे का सफर अब खत्म हो गया है.
आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. यूपी ने आरसीबी के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा है. इसके जवाब में उतरी आरसीबी की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की.
ऐसी रही आरसीबी की बल्लेबाजी
144 के जवाब में उतरी आरसीबी की शुरुआत ही बेहद शानदार रही. स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस ने कमाल की शुरुआत अपनी टीम को दिलाई. दोनों ने फिफ्टी लगाई. ग्रेस हैरिस ने 37 गेंद में 75 रन बनाए. वहीं, मंधाना ने 27 गेंद में नाबाद 54 रन बनाए. आरसीबी को पहला झटका ही 108 के स्कोर पर 10वें ओवर में लगा. दूसरा विकेट 13वें ओवर में गिरा. लेकिन आरसीबी ने 144 रनों का टोटल 14वें ओवर में ही चेज कर लिया.
ऐसी रही यूपी की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की शुरुआत बेहद शानदार रही. मेग लैनिंग और दीप्ति शर्मा ने ठोस शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 74 रनों की साझेदारी हुई. यूपी को पहला झटका तब लगा जब लैनिंग 41 रन बनाकर आउट हुईं. लेकिन इसी ओवर में यानी 9वें ओवर में ही यूपी को एक और झटका लगा. जब एमी जोन्स का विकेट गिरा. इसके बाद दीप्ति ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 12वें ओवर में हरलीन आउट हो गईं. हरलीन ने 14 रन बनाए. इस विकेट के बाद यूपी के रनों की रफ्तार थम सी गई. आखिरकार दीप्ति शर्मा ने 43 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर यूपी ने आरसीबी के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा.
अब समझें अंक तालिका का हाल
आरसीबी की टीम के अब 8 मैच में 12 अंक हो गए हैं और टीम टेबल के टॉप पर है. यानी आरसीबी का फाइनल के लिए टिकट पक्का हो गया है.
वहीं, यूपी की टीम 7 में से केवल 2 मैच ही जीत सकी है. उसके केवल 4 अंक हैं. यानी एक मैच उसका बचा है लेकिन अब सेमीफाइनल में उसका पहुंचना नामुमकिन है. यानी यूपी का सफर अब खत्म हो गया है.
यूपी वारियर्स महिला (प्लेइंग इलेवन): मेग लैनिंग (कप्तान), सिमरन शेख, एमी जोन्स, हरलीन देओल, क्लो ट्राईटन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, राधा यादव, ऋचा घोष (डब्ल्यू), नादिन डी क्लार्क, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, सयाली सतघरे, श्रेयंका पाटिल, लॉरेन बेल.
aajtak.in