Ravichandran Ashwin Retires: कोहली को गले लगाया, गंभीर से की बात... रोहित के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्व‍िन ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

R Ashwin Retires: रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ल‍िया है. रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने गाबा टेस्ट के पांचवें दिन बेहद इमोशनल अंदाज में रिटायरमेंट का ऐलान किया. उन्होंने रिटायरमेंट से पहले विराट कोहली को गले लगाया, हेड कोच गौतम गंभीर से बात की, फिर रोहित संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के सफर को विराम देने का ऐलान किया.

Advertisement
इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट से पहले रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने विराट कोहली को गले लगाया  (Photo credit: Star Sports) इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट से पहले रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने विराट कोहली को गले लगाया (Photo credit: Star Sports)

aajtak.in

  • ब्रिस्बेन ,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

R Ashwin Retires News: भारत के सबसे कामयाब स्प‍िनर में से एक रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलव‍िदा कह दिया है. ऑफ स्प‍िनर अश्व‍िन ने गाबा टेस्ट के पांचवें दिन इमोशनल अंदाज में इंटरनेशन क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने रिटायरमेंट से पहले विराट कोहली को गले लगाया और भावुक हो गए.

वहीं हेड कोच गौतम गंभीर से चर्चा की. इसके बाद वह रोहित शर्मा संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, जिसके बाद उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कह दिया. अश्विन आईपीएल सहित क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. वह IPL2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के लिए लौटेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट पांचवें दिन जैसे ही रुका, इस दौरान रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने विराट कोहली को गले लगाया. इसके बाद इस बात के कयास लगने लगे कि वह संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर भी इस बात की चर्चा होने लगी. मैच में ब्रेक के दौरान अश्व‍िन ने टीम इंड‍िया के हेड कोच गौतम गंभीर से भी बात की. फिर अश्व‍िन कप्तान रोहित शर्मा संग प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और अपने संन्यास का ऐलान कर दिया. 38 साल के अश्व‍िन भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टैस्ट गेंदबाज हैं.  उनके नाम 537 टेस्ट विकेट हैं. अश्व‍िन से आगे केवल अन‍िल कुंबले हैं, ज‍िन्होंने कुल 619 विकेट झटके थे. 

वहीं अश्व‍िन अन्ना ने टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट  37 बार अपने नाम किए. वहीं वो सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड (11 बार) अपने नाम कर चुके हैं, जो मुरलीधरन के बराबर है. 

अश्विन को मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में उतरने का मौका मिला था. उस टेस्ट में उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला. 

Advertisement

.. और भावुक हो गए विराट

'मैंने आपके साथ 14 वर्षों तक खेला है और जब आपने मुझे बताया कि आज आप रिटायर हो रहे हैं, तो इससे मैं थोड़ा भावुक हो गया और साथ में खेलने के उन सभी वर्षों की यादें मेरे सामने आ गईं. मैंने आपके साथ यात्रा के हर पल का आनंद लिया है... ऐश भारतीय क्रिकेट में आपका कौशल और मैच जीतने वाला योगदान किसी से पीछे नहीं है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. आपके परिवार के साथ आपके जीवन में और आपके लिए जो कुछ भी सामने आता है, उसके लिए शुभकामनाएं. आपके और आपके करीबियों के प्रति बड़े सम्मान और ढेर सारे प्यार के साथ. हर चीज के लिए धन्यवाद दोस्त!'

अश्व‍िन ने क्या कहा?

अश्विन ने ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘मैं आपका अधिक समय नहीं लूंगा. यह भारतीय टीम के क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन है.’ इसके बाद उन्होंने कोई सवाल लेने से इनकार कर दिया और घोषणा करके चले गए. अश्विन ने एडिलेड में गुलाबी गेंद का टेस्ट खेलकर एक विकेट लिया था.

रोहित ने अश्विन के जाने के बाद कहा,‘वह अपने फैसले को लेकर काफी आश्वस्त हैं. हमें उनकी इच्छा का सम्मान करना चाहिए.’ संन्यास की घोषणा से पहले उन्हें ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ भावुक होते देखा गया. बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा,‘अश्विन निपुणता, कौशल, प्रतिभा और नवीनता का पर्याय रहा है.’

Advertisement
रिटायरमेंट से पहले अश्व‍िन ने हेड कोच गंभीर से भी बात की (Credit: Star Sports)

अश्व‍िन टेस्ट क्रिकेट का र‍िकॉर्ड 
गेंदबाजी- 106 टेस्ट, 537 विकेट, 7/59  पारी में बेस्ट बॉलिंग, 13/140 मैच में बेस्ट बॉलिंग, 24.00 एवरेज    
बल्लेबाजी- 106 टेस्ट, 151 पारी,  3503 रन, 124 उच्चतम, 25.75 एवरेज

अश्व‍िन का वनडे (ODI) क्रिकेट का र‍िकॉर्ड 
गेंदबाजी: 116 मैच, 156 विकेट,  4/25 बेस्ट बॉलिंग, 33.20 एवरेज
बल्लेबाजी: 116 मैच, 63 पारी, 707 रन, 65 उच्चतम, 16.44 एवरेज

अश्व‍िन का 20 इंटरनेशनल क्रिकेट का रिकॉर्ड 
गेंदबाजी: 65 मैच, 72 विकेट, 4/8 बेस्ट बॉलिंग, 23.22 एवरेज
बल्लेबाजी: 65 मैच, 19 पारी, 184 रन, 31* उच्चतम, 26.28 एवरेज

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement