IND vs ENG 3rd Test: नीतीश रेड्डी की घातक गेंदबाजी के पीछे कंगारू कप्तान पैट कम‍िंस, टीम इंड‍िया के ऑलराउंडर ने खुद बताई पूरी कहानी

टीम इंड‍िया के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने इंग्लैंड के शुरुआती दो विकेट झटके. इस दौरान अपने प्रदर्शन को लेकर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की. इस दौरान उन्होंने पैट के अलावा टीम इंड‍िया के बॉल‍िंग कोच मोर्ने मोर्कल की भी तारीफ की.

Advertisement
नीतीश कुमार रेड्डी ने पैट कम‍िंस की तारीफ की है. (Photo: Getty) नीतीश कुमार रेड्डी ने पैट कम‍िंस की तारीफ की है. (Photo: Getty)

aajtak.in

  • लंदन ,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

Nitish Reddy on Pat Cummins: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम लग रहा था, लेकिन तभी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने 1 ओवर में 3 विकेट लेकर मैच भारत की ओर मोड़ दिया.

ड्रिंक्स ब्रेक के बाद कप्तान शुभमन गिल ने नीतीश को गेंद दी. उनकी पहली गेंद पर बाउंड्री गई. लेकिन फिर नीतीश ने क्या कमाल किया... उन्होंने लगातार दो ओपनर्स को पवेलियन भेजा. पहले बेन डकेट और उसके बाद जैक क्राउली को आउट क‍िया. 

Advertisement

रेड्डी को गिल ने पहले ही दिन 14 ओवर फेंकने का मौका दिया और उन्होंने हर ओवर में इंग्लिश बैटरों को परेशान किया. दिन खत्म होने के बाद नीतीश रेड्डी ने अपने प्रदर्शन का क्रेडिट SRH (सनराइजर्स हैदराबाद) के कप्तान पैट कमिंस और बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल को दिया. उन्होंने कहा- IPL के दौरान मैंने दोनों से बहुत कुछ सीखा, जो आज काम आया. 

रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मुझे लगा कि अपनी गेंदबाजी और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान देना होगा. मैंने इसी पर काम किया. और हां, पैट मेरे कप्तान हैं, ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है. मैंने उनसे कुछ टिप्स मांगे और उन्होंने मुझे बताया कि वहां कैसे गेंदबाजी करनी चाहिए, और ऑस्ट्रेलिया में हालातों से कैसे निपटना चाहिए. उनके साथ ये अनुभव मेरे लिए बहुत खास रहा. 

Advertisement

नीतीश ने आगे कहा- इस दौरे पर आने से पहले मैं यही कहूंगा कि मोर्ने मोर्कल के साथ काम करना मेरे लिए शानदार रहा है. वो पिछले कुछ हफ्तों से मेरे साथ काम कर रहे हैं और मेरी गेंदबाजी में अच्छी प्रगति देखने को मिल रही है. उनके साथ काम करने में मुझे वाकई बहुत मजा आ रहा है. 

रेड्डी ने बताया कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान उन्हें चोट लग गई थी, जिस वजह से वो IPL 2025 में SRH (सनराइजर्स हैदराबाद) के लिए ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए. अब जब वो पूरी तरह फिट हैं, तो उसी लय को आगे भी बनाए रखना चाहते हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement