Pakistan Team Babar Azam: बाबर आजम ने की रमीज राजा की बोलती बंद, बोले- एक दिन में नहीं बदल सकते

पाकिस्तान टीम को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश से हार झेलनी पड़ी है. सीरीज के दौरान ही पाकिस्तान बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने टेस्ट में भी टी20 प्लेयर खिलाने की बात कही थी. इस पर बाबर आजम ने कहा कि एक हफ्ते में या एक दिन में कोई चेंज नहीं कर सकते हैं.

Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Getty) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Getty)

aajtak.in

  • कराची,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

Pakistan Team Babar Azam: इंग्लैंड के खिलाफ अपने ही घर में पाकिस्तान टीम को टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. इंग्लैंड ने उसे टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पाकिस्तान का अपने ही घर में सूपड़ा साफ हो गया. इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement

इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा और टीम के कप्तान बाबर आजम आमने-सामने आ गए हैं. रमीज राजा ने अपने एक इंटरव्यू में इंग्लैंड के बैजबॉल गेम से प्रभावित होकर कहा था कि वह भी बाबर आजम को सलाह देंगे कि टेस्ट में भी टी20 के ही खिलाड़ी खिलाएं, जिससे टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम की परफॉर्मेंस और गेम आक्रामक बने.

रमीज राजा को इस तरह दिया बाबर ने जवाब

रमीज राजा की यह बात जब पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को बताई गई, तो उन्होंने सरेआम प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही रमीज राजा के खिलाफ बयान दाग दिया. उन्होंने कहा कि यह सब बदलाव एक हफ्ते में या एक दिन में कोई चेंज नहीं कर सकते हैं. इसके लिए समय चाहिए होता है. बाबर का यह बयान कराची में तीसरा टेस्ट मैच हारने के बाद आया.

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी हलचल, PCB चीफ रमीज राजा को किया गया बर्खास्त

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने पूछा कि हमारे रमीज राजा ने सरेआम कहा है कि हम टेस्ट में भी टी20 की तरह खेलेंगे. यदि ऐसा होता है, तो टी20 के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर कैसे ठहर पाएंगे. साथ ही अजहर अली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों के लिए भी रास्ता बंद हो जाएगा?

'किसी भी सूरत में कोई खुश नहीं होगा'

इसके जवाब में बाबर ने कहा, 'नहीं, किसी के लिए कोई रास्ते बंद नहीं होंगे. हमेशा उनके लिए मौके रहेंगे. हर चीज की प्लानिंग होती है. हर फॉर्मेट का एक तरीका होता है. उसको लेकर हम चल रहे हैं. एक हफ्ते में या एक दिन में कोई चेंज नहीं कर सकते हैं. उस चीज को टाइम लगता है. कोई माइंडसेट चेंज करने के लिए टाइम लगता है.'

कप्तान बाबर ने कहा, 'फिर ये ना हो कि यदि हम अलग क्रिकेट खेलें, तो यहां सवाल होंगे कि आप डिफेंसिव क्यों नहीं खेल रहे हैं? डिफेंसिव खेलते हैं, तो पूछेंगे कि अटैकिंग क्यों नहीं खेल रहे हैं? किसी भी सूरत में कोई खुश नहीं होगा. बात है रिजल्ट की. ये रिजल्ट चाहे इस तरह से लाएं या उस तरह से, लाने रिजल्ट हैं. जैसा भी आप खेलें. यदि रिजल्ट नहीं आते हैं, तो बातें होंगी.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement