India vs Pakistan Asia Cup: एशिया कप के लिए पाकिस्तान की नई तरकीब! टीम इंडिया यहां खेलेगी अपने मैच

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2023 की मेजबानी अपने पास रखने और भारतीय टीम को भी टूर्नामेंट में खिलाने का नया प्लान बनाया है. पाकिस्तान ने नई तरकीब निकाली है, जिसके तहत वह एशिया कप अपने देश में करा सकता है. साथ ही भारतीय टीम भी अपने मैच पाकिस्तान जाए बगैर खेल सकती है.

Advertisement
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

India vs Pakistan Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2023 की मेजबानी अपने पास रखने और भारतीय टीम को भी टूर्नामेंट में खिलाने का नया प्लान बनाया है. पाकिस्तान ने नई तरकीब निकाली है, जिसके तहत वह एशिया कप अपने देश में करा सकता है. साथ ही भारतीय टीम भी अपने मैच पाकिस्तान जाए बगैर खेल सकती है.

Advertisement

दरअसल, पाकिस्तान बोर्ड ने एशिया कप के कुछ मैच UAE और कुछ मुकाबले अपने देश में कराने का प्लान बनाया है. इस पर आखिरी फैसला मार्च में होने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में ही लिया जाएगा. इससे पहले 4 फरवरी को बहरीन में एक मीटिंग में हुई थी.

एसीसी की पिछली बैठक में कोई हल नहीं निकला

इस मीटिंग में एशिया कप को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया था. मगर अब अगली बैठक में कोई निर्णय लिया जा सकता है. इसी दौरान पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने अपने इस प्लान के बारे में बताया. जिस पर आखिरी फैसला एसीसी को ही लेना है.

मीडिया से बात करते हुए नजम सेठी ने कहा कि एशिया कप एक अनसुलझा मामला है. इसी कारण इस टूर्नामेंट को लेकर अगले महीने होने वाली एसीसी की बैठक से इतर बात की जा सकती है. मेजबानी के मामले पर नजम सेठी ने कहा कि एसीसी की पिछली बैठक में क्या हुआ, यह क्या बताऊं. कोई हल ही नहीं निकला.

Advertisement

इसी साल सितंबर में होना है एशिया कप 2023

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में पीसीबी के विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा उम्मीद इसी बात की है कि एशिया कप दो देशों में हो सकता है. कुछ मैच मेजबान पाकिस्तान अपने देश में करा सकता है. जबकि भारतीय टीम अपने मुकाबले यूएई में खेल सकती है. यदि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है, तो खिताबी मुकाबला भी यूएई में ही कराया जा सकता है.

सूत्रों ने बताया, 'एसीसी की बैठक में नजम सेठी ने स्पष्ट कहा है कि पाकिस्तान बोर्ड एशिया कप के कुछ मुकाबलों की मेजबानी करना चाहता है.' बता दें कि एशिया कप इसी साल सितंबर में वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इसके बाद साल के आखिर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement