एशिया कप-2022 का फाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया. श्रीलंका यहां 23 रनों से मुकाबला जीतकर चैम्पियन बना. पाकिस्तान ने यहां अपनी बॉलिंग पर भरोसा किया और टॉस जीतकर पहले बॉलिंग ही चुनी. यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ, पाकिस्तानी बॉलर्स ने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया.
पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ ने इस दौरान दमदार बॉलिंग की. साथ ही उन्होंने अपने स्पेल में एक बॉल 151 किमी. की रफ्तार से बॉलिंग की और श्रीलंकाई बल्लेबाज के स्टम्प उड़ा दिए. श्रीलंकाई पारी के छठे ओवर की पहली बॉल पर हारिस रऊफ ने दनुष्का गुनाथालिका को क्लीन बोल्ड कर दिया.
151 किमी. की स्पीड से आई यह बॉल इतनी तेज़ी से स्विंग हुई और स्टम्प में घुस गई कि श्रीलंकाई बल्लेबाज को हवा तक नहीं लगी. हारिस रऊफ की इस तरह की बॉल देखकर कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए और इसे टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन बॉल में से एक करार दी. हारिस रऊफ ने कुल 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट लिए.
पाकिस्तानी बॉलर्स ने तोड़ दी थी श्रीलंकाई टॉप ऑर्डल की कमर
श्रीलंका की टीम जैसे ही बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तानी बॉलर्स ने हमला करना शुरू कर दिया. पहले ही ओवर में नसीम शाह की तेज़ स्विंग बॉल ने कुसल मेंडिस को क्लीन बोल्ड किया, वह खाता भी नहीं खोल पाए.
सिर्फ हारिस रऊफ और नसीम शाह की जोड़ी ही नहीं बल्कि स्पिनर्स की जोड़ी ने भी कमाल किया. इफ्तिकार अहमद और शादाब खान ने भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया.
ऐसे बिखरा टॉप ऑर्डर-
• पहला विकेट- कुसल मेंडिस (1-2, 0.3 ओवर)
• दूसरा विकेट- पथुम निसांका (2-23, 3.2 ओवर)
• तीसरा विकेट- दनुष्का गुनाथिलाका (3-36, 5.1 ओवर)
• चौथा विकेट- धनंजय डी सिल्वा (4-53, 7.4 ओवर)
• पांचवां विकेट- दसुन शनाका (5-58, 8.5 ओवर)
श्रीलंका (प्लेइंग-11): दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, दनुष्का गुणातिलक, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसारंगा, महीष तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदूसन, दिलशान मदुशंका.
पाकिस्तान (प्लेइंग-11): बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन.
aajtak.in