India vs Australia, World Cup 2023: ईशान किशन IN... गिल OUT, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है. इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की नजरें रहने वाली है. इस अहम मुकाबले से शुभमन गिल बाहर रह सकते हैं.

Advertisement
Ishan Kishan Ishan Kishan

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 08 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम रविवार (8 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर दो बजे से शुरू होगा. मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान रोहित शर्मा करेंगे, वहीं पैट कमिंस के कंधों पर ऑस्ट्रेलिया टीम का दारोमदार रहेगा.

इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन शुभमन गिल का अनफिट होना है. गिल को डेंगू हो गया था और उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ऐसा नहीं लगता कि शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए ठीक हो पाएंगे. गिल यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहते हैं तो ईशान किशन को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. ईशान किशन ने इस मैच से एक दिन पहले नेट्स में लंबे समय तक बल्लेबाजी भी की.

Advertisement

अश्विन का चेपॉक में चलेगा जादू?

ईशान खेलते हैं तो वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. वहीं विराट कोहली, श्रेयस अय्यर विकेटकीपर केएल राहुल और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे. चेन्नई का विकेट स्पिनर्स के मुफीद माना जाता हैं, ऐसे में प्लेइंग-11 में आर. अश्विन के रहने की पूरी संभावना है. इसके साथ ही कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा भी स्पिन डिपार्टमेंट का हिस्सा होंगे. विशेषज्ञ तेज गेंजदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को जगह मिलेगी.

भारत की बल्लेबाजी जहां विश्व स्तरीय है तो आस्ट्रेलिया का तेज आक्रमण भी कुछ कम नहीं. हालांकि चेन्नई की भीषण गर्मी उनके लिए बड़ी चुनौती साबित होगी. चेपॉक की विकेट पर बीच के ओवरों में भारतीय स्पिनरों का प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है. भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास एडम जाम्पा और ग्लेन मैक्सवेल हैं. दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक बल्लेबाज भी हैं, जो मिनटों में गेम का पासा पलट सकते हैं.

Advertisement

चौथी बार इस मैदान पर भिड़ेंगी दोनों टीमें

देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में अबतक तीन वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम को दो और भारत को एक मुकाबले में जीत हासिल हुई. पिछली बार जब दोनों इस मैदान पर भिड़े थे, तो ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. ओवरऑल वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत सिर्फ चार मैच जीत पाया है. चेन्नई के मैदान पर भारतीय टीम ने कुल मिलाकर 14 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उसे सात मैचों में जीत और छह में हार मिली. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा.

भारत की संभावित प्लेइंग-11: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित XI: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement