ENG vs IND: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में इन 3 खिलाड़ियों का प्लेइंग 11 से बाहर होना तय, एक नाम चौंकाने वाला

20 जून से हेडिंग्ले में शुरू हो रही भारत की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड दौरे के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत होगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के टेस्ट से संन्यास के बाद यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम बिना इन तीनों खिलाड़ियों के इंग्लैंड का दौरा कर रही है.

Advertisement
20 जून से भारत का इंग्लैंड दौरा. 20 जून से भारत का इंग्लैंड दौरा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

20 जून से हेडिंग्ले में शुरू हो रही भारत की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड दौरे के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत होगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के टेस्ट से संन्यास के बाद यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम बिना इन तीनों खिलाड़ियों के इंग्लैंड का दौरा कर रही है. शुभमन गिल के नेतृत्व में और गौतम गंभीर की कोचिंग में यह युवा टीम नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र की मजबूत शुरुआत करना चाहेगी. 18 सदस्यीय टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ियों को इंग्लैंड की परिस्थितियों और टीम संयोजन को देखते हुए प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ सकता है. ऐसे में आइए उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका इंग्लैंड में खेलना मुश्किल दिख रहा है.

Advertisement


अभिमन्यु ईश्वरन- करना पड़ सकता है इंतजार

घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन एक बार फिर टेस्ट टीम में जगह मिलने के बावजूद प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं.हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 80 रन की पारी खेली थी, जो उनका इंडिया ए के लिए सातवां अर्धशतक था.

यह भी पढ़ें: ENG vs IND test Series 2025: 'रोहित-कोहली का मिश्रण हैं गिल, पर...', तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज से पहले अंग्रेज द‍िग्गज का बयान

टीम के टॉप ऑर्डर में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पहले दो ओपनिंग स्लॉट में लगभग तय माने जा रहे हैं. नंबर 3 के लिए करुण नायर और साई सुदर्शन के बीच प्रतिस्पर्धा है, जबकि कप्तान शुभमन गिल नंबर 4 पर खेलेंगे. इस स्थिति में ईश्वरन के लिए कोई स्लॉट उपलब्ध नहीं दिख रहा.

Advertisement

कुलदीप यादव- इंग्लैंड की पिच और रिकॉर्ड पड़ सकते हैं भारी

लेफ्ट-आर्म चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव, जिनके नाम 13 टेस्ट में 56 विकेट हैं, इंग्लैंड के सीमिंग कंडीशंस में प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं. टीम में पहले स्पिनर के तौर पर रविंद्र जडेजा की जगह लगभग तय मानी जा रही है. अगर जडेजा को आराम दिया जाता है, तो भारत वॉशिंगटन सुंदर को वरीयता दे सकता है, जो एक बेहतर ऑलराउंड विकल्प हैं.

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने इंस्टाग्राम से डिलीट की अपनी मंगेतर की फोटो... 12 दिन पहले ही हुई है सगाई

इतिहास बताता है कि SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में भारत आमतौर पर एक ही स्पिनर के साथ उतरता है, जिससे कुलदीप की संभावनाएं कम हो जाती हैं.

ध्रुव जुरेल-  बैकअप भूमिका में रहेंगे सीमित

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन (94 और नाबाद 53) करने वाले युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को इस दौरे में बैकअप कीपर के तौर पर शामिल किया गया है. ऋषभ पंत, जो चोट से वापसी कर रहे हैं, टीम के उपकप्तान भी हैं और नंबर 5 पर खेलने उतरेंगे. पंत की अनुपस्थिति में भी भारत केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंप सकता है.

इसके अलावा, टीम में निचले क्रम को मजबूत करने के लिए शार्दुल ठाकुर या नीतीश रेड्डी जैसे ऑलराउंडरों को वरीयता मिलने की संभावना है, जिससे जुरेल के लिए बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ भी मौका सीमित हो सकता है.

Advertisement

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल: 

पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स 
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम 
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन 
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement