KL Rahul, Rishabh Pant: सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और ऋषभ पंत... दलीप ट्रॉफी में इन पर रहेंगी नजरें, किसकी होगी भारतीय टीम में एंट्री?

अगले महीने से शुरू होने वाले भारतीय घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में 4 टीमें उतरेंगी. टूर्नामेंट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन नहीं खेलेंगे. जबकि संजू सैमसन, रिंकू सिंह और पृथ्वी शॉ को चुना ही नहीं गया है. चोट के चलते स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टूर्नामेंट से बाहर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले यह टूर्नामेंट काफी अहम है...

Advertisement
सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और केएल राहुल. सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और केएल राहुल.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

KL Rahul, Rishabh Pant: भारतीय घरेलू दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर को होने वाला है. इसमें 4 टीमें उतरेंगी, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सभी स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर दिया है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को इस टूर्नामेंट में खेलने से छूट मिली है. यानी यह टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे.

जबकि संजू सैमसन, रिंकू सिंह और पृथ्वी शॉ को चुना ही नहीं गया है. चोट के चलते स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टूर्नामेंट से बाहर हैं. सितंबर में ही भारतीय टीम को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है.

Advertisement

इन 7 खिलाड़ियों पर होंगी खास नजरें

इसी के चलते दलीप ट्रॉफी में 7 ऐसे खिलाड़ियों पर खास नजरें रहने वाली हैं, जो भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं या फिर वापसी करना चाहते हैं. जबकि कुछ पर अपनी फॉर्म साबित करने का दबाव होगा. यह सातों प्लेयर शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और ईशान किशन हैं. 

यह सभी बल्लेबाज हैं, जबकि राहुल, पंत और ईशान विकेटकीपर भी हैं. पंत पर सामने कार एक्सीडेंट के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के लायक फिटनेस साबित करने का दबाव होगा. हालांकि उन्होंने टी20 और वनडे मैच खेल लिए हैं. दूसरी ओर श्रेयस अय्यर और ईशान किशन पर भारतीय टीम में वापसी के लिए दमदार प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा.

सूर्या के सामने टेस्ट टीम में जगह बनाने की चुनौती

Advertisement

टी20 में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे में फुस्स साबित हुए हैं. अब उनके सामने टेस्ट टीम में जगह बनाने की चुनौती रहेगी. इसको लेकर उन्हें टेस्ट के लिहाज से दमदार प्रदर्शन करना होगा. सूर्या टी20 टीम के कप्तान भी हैं. दूसरी ओर ओपनर शुभमन गिल की भारतीय टीम में लगभग जगह पक्की है. बस उन्हें बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करना होगा, ताकी उनकी जगह को खतरा ना हो.

स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. मगर अब उनके सामने टेस्ट टीम में जगह बनाने की चुनौती रहेगी. हालांकि गिल की तरह जडेजा की जगह भी लगभग पक्की मान सकते हैं.

दलीप ट्रॉफी पहले राउंड के लिए चारों स्क्वॉड

टीम A: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र , शास्वत रावत.

टीम B: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्डी*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी , एन जगदीशन (विकेटकीपर).

टीम C: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बाबा इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, वैशाक विजयकुमार, अंशुल कंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मार्कंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वॉरियर.

Advertisement

टीम D: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार.

बांग्लादेश का भारत दौरा

पहला टेस्ट- चेन्नई- 19 से 23 सितंबर
दूसरा टेस्ट- कानपुर- 27 सितंबर से 1 अक्टूबर
पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement