KL Rahul IND Vs SA Series: अफ्रीका सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, केएल राहुल बाहर, ऋषभ पंत बने कप्तान

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज होनी है. पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम के दो प्लेयर चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं....

Advertisement
KL Rahul and Rishabh pant (Twitter) KL Rahul and Rishabh pant (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है
  • दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज होगी

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने ही घर में 5 टी20 मैच की सीरीज खेलनी है. इसका पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. 

टीम के कप्तान केएल राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब ऋषभ पंत टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है. हालांकि अब तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि केएल राहुल की जगह किसे स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा. बीसीसीआई ने यह जानकारी दी है.

Advertisement

क्या कहा बीसीसीआई ने?

बीसीसीआई ने बताया कि केएल राहुल को राइट ग्रोइन इंज्युरी (पेट और जांघ के बीच का हिस्सा चोटिल) हुई है. जबकि कुलदीप यादव को नेट प्रैक्टिस में बैटिंग के दौरान राइट हैंड में चोट लगी है. ऐसे में चोट के चलते दोनों प्लेयर सीरीज से बाहर हो गए हैं. सेलेक्शन कमेटी ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पंड्या को उपकप्तान नियुक्त किया है.

बीसीसीआई ने कहा कि सेलेक्शन कमेटी ने अभी राहुल और कुलदीप के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. ये दोनों प्लेयर अब सीधे नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) बेंगलुरु को रिपोर्ट करेंगे. फिर जांच के बाद ही दोंनों के भविष्य पर कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकेगा.

भारतीय टीम के टॉप-3 प्लेयर सीरीज से बाहर

बता दें कि इस सीरीज से पूर्व कप्तान विराट कोहली, मौजूदा रेग्युलर कप्तान रोहित शर्मा को पहले ही आराम दिया गया है. राहुल के चोटिल होने से भारत के टॉप-3 प्लेयर टीम से बाहर हैं. सूर्यकुमार यादव भी स्क्वॉड में नहीं हैं. ऐसे में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Advertisement

सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्क्वॉड

टीम इंडिया: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डेर डूसेन, मार्को जानसेन.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement