Rohit Sharma Ind Vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे रोहित शर्मा? केएल राहुल ने दिया UPDATE

टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से पहला टेस्ट मैच खेल नहीं पाए थे. अब केएल राहुल ने रोहित की फिटनेस पर अपडेट दिया है, जानिए क्या बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा मैच खेलेंगे रोहित शर्मा?

Advertisement
Rohit Sharma Rohit Sharma

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत को 188 रनों से जीत मिली है. चटगांव टेस्ट में कमाल की जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में बरकरार है. दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से खेला जाना है, ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि क्या टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा तबतक वापसी कर पाएंगे या नहीं. 

Advertisement

वनडे सीरीज के दौरान अंगूठे में लगी चोट के कारण रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. इसी वजह से केएल राहुल को पहले टेस्ट में कप्तानी करनी पड़ी थी, अब पहले मैच के बाद केएल राहुल से रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवाल किया गया. 

केएल राहुल ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर मैनेजमेंट को अगले दो या तीन दिन में पता लग पाएगा, अभी मुझे भी उनकी फिटनेस को लेकर कोई जानकारी नहीं है. दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा. 

क्लिक करें: बांग्लादेश के खिलाफ जिस प्लेयर ने जिताया मैच, अगली सीरीज में हो सकता है बाहर!

पहले मैच में कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने टीम की परफॉर्मेंस की तारीफ की. राहुल ने कहा कि हर किसी ने अपने रोल को निभाया और काम पूरा किया. सिर्फ बल्ले से ही नहीं टीम ने फील्डिंग में भी दमदार खेल दिखाया. 

Advertisement

केएल राहुल ने कहा कि कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में अच्छी बॉलिंग की, वही दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने बेहतर काम किया. आपको बता दें कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी. भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में 258 पर अपनी पारी घोषित कर दी थी. बांग्लादेश ने पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 324 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल ने शतक भी जड़ा था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement