Ind Vs SL Asia Cup 2022: KL राहुल के विकेट पर सवाल, क्रीज से बाहर फिर भी LBW? फैन्स भड़के

टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल एक बार फिर फेल हुए. श्रीलंका के खिलाफ केएल राहुल सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जिस तरह से LBW आउट दिया गया, उसपर काफी सवाल खड़े हुए क्योंकि जिस वक्त उनके जूते पर बॉल लगी तब वह काफी बाहर थे.

Advertisement
KL Rahul Review KL Rahul Review

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

एशिया कप-2022 में मंगलवार को भारत और श्रीलंका का मुकाबला हुआ. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग की और उसकी शुरुआत काफी खराब रही. टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल एक बार फिर फेल साबित हुए और सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. केएल राहुल के विकेट को लेकर काफी विवाद भी हुआ, क्योंकि एक लंबे इंतज़ार के बाद अंपायर ने अपना फैसला सुनाया. 

टीम इंडिया की बैटिंग जब शुरू हुई, तब रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग पर आए. केएल पारी के दूसरे ओवर में ही अपना विकेट गंवा बैठे. महिष तिक्षाणा की स्विंग होती बॉल अंदर की तरफ आई और सीधा केएल राहुल के जूते पर जा लगी. 

अंपायर ने थोड़ा इंतज़ार करने के बाद राहुल को आउट करार दिया, लेकिन टीम इंडिया ने यहां पर रिव्यू लिया. दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि केएल राहुल के जूते पर जब बॉल लगी तब वह क्रीज़ से बाहर थे, यानी उनका पैर स्टम्प से काफी आगे था. ऐसे में फैसले पर सवाल खड़े हुए, हालांकि रिव्यू होने के बाद जब अंपायर्स कॉल आई तब आउट ही करार दिया गया. 

Advertisement


केएल राहुल का फ्लॉप शो लंबे वक्त से जारी है, ऐसे में फैन्स का गुस्सा एक बार फिर उनपर फूट पड़ा. सोशल मीडिया पर फैन्स ने लिखा कि केएल राहुल टी-20 के लिए बल्लेबाज नहीं हैं, जबकि कुछ फैन्स ने लिखा कि अब वक्त आ गया है कि भारत को किसी अन्य ओपनर को ढूंढना चाहिए.
 

हालांकि, कुछ फैन्स ने अंपायर के फैसले पर भी सवाल खड़े किए और केएल राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट देने पर निशाना साधा. क्योंकि वह क्रीज़ से बाहर थे, ऐसे में एलबीडब्ल्यू होने का चांस कम होता है क्योंकि बॉल क्रीज़ में जाकर काफी बदलाव कर सकती है. ऐसे में अंपायर के आउट देने के फैसले को लोगों ने एक बोल्ड डिसिजन करार दिया.

एशिया कप 2022 में केएल राहुल:
•    बनाम पाकिस्तान- 0 रन
•    बनाम हॉन्ग कॉन्ग- 36 रन
•    बनाम पाकिस्तान- 28 रन
•    बनाम श्रीलंका- 6 रन
 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement