'कोहिनूर हीरे की तरह कीमती हैं बुमराह', इंग्लैंड में जस्सी की गेंदबाजी का कायल हुआ पूर्व दिग्गज

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रहे पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के दम पर बुमराह ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह इस समय न केवल भारत के लिए, बल्कि दुनिया भर में टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज़ क्यों हैं.

Advertisement
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रहे पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के दम पर  बुमराह ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह इस समय न केवल भारत के लिए, बल्कि दुनिया भर में टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज़ क्यों हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने बुमराह की तुलना 'कोहिनूर हीरे' से की है.

Advertisement

तीन कैच छूटे फिर भी...

दूसरे दिन उनके ओवरों में तीन कैच छूटने के बावजूद, बुमराह ने अगले दिन वापसी करते हुए क्रिस वोक्स और जोश टंग को पवेलियन भेजा. उन्होंने इंग्लैंड की पारी को चाय से ठीक पहले समेट दिया, जिससे भारत को पहली पारी में 6 रनों की बढ़त मिली. पूर्व विकेटकीपर और अब कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर बुमराह की जमकर तारीफ की.

यह भी पढ़ें: लोगों का काम है कहना... जसप्रीत बुमराह ने आलोचकों को सुनाई खरी-खरी, चर्चा में आया ये पाकिस्तानी गेंदबाज

दिनेश कार्तिक ने कहा, 'वह कोहिनूर हीरे की तरह अमूल्य हैं. मुझे उम्मीद है कि लोग यह समझें कि वह टीम के लिए हर फॉर्मेट में कितने अहम हैं. वह किसी भी फॉर्मेट, किसी भी ओवर के चरण और किसी भी गेंद से खेल को अपने पक्ष में कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि उनके पास वह दिमाग है जो बल्लेबाज़ की सोच को पढ़ लेता है. इतिहास में जिन गेंदबाजों ने 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं, उनमें उनका औसत सबसे बेहतर है, और यह बताता है कि वह कितने खास हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: गेंद को लेकर अंपायर से भिड़े ऋषभ पंत, ICC ले सकती है एक्शन, VIDEO

बता दें कि बुमराह ने 82 रन देकर 5 विकेट झटके. यह उनका टेस्ट में 14वां पांच विकेट का प्रदर्शन है. इस टेस्ट में उन्होंने अकेले दम पर भारत को मुकाबले में बनाए रखा, जबकि अन्य भारतीय तेज गेंदबाजों — शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने मिलकर 288 रन देकर सिर्फ तीन विकेट लिए.

इस स्पेल के दौरान बुमराह ने विदेश में कपिल देव के 12 पांच विकेट हॉल के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. खास बात यह है कि बुमराह ने यह कारनामा केवल 34 मैचों में कर दिखाया, जबकि कपिल को इसके लिए 66 मैच लगे थे. अब उनके नाम इंग्लैंड में 42 टेस्ट विकेट हैं . भारतीय गेंदबाजों में सिर्फ इशांत शर्मा (51) और कपिल देव (43) ही उनसे आगे हैं.

लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement