IPL 2025 Qualifier 1 PBKS vs RCB Security: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पड़ाव अब न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर पहुंच गया है. यहां मौजूद महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार (29 मई) को प्लेऑफ के तहत क्वालिफायर-1 मुकाबला होगा.
जहां पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत होगी. यह क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार इतने बड़े आयोजन की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में फैन्स की भारी भीड़ और वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है.
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर पंजाब पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि मैच का आयोजन सुचारु रूप से संपन्न हो सके. स्टेडियम के भीतर और बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और आने-जाने वालों की कड़ी निगरानी की जा रही है.
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बाद टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद आईपीएल के शेड्यूल में फेरबदल किया गया. अब संशोधित शेड्यूल के अनुसार- मुल्लांपुर में गुरुवार को क्वालिफायर 1 और शुक्रवार को एलिमिनेटर (गुजरात और मुंबई के बीच) का आयोजन होगा, जबकि क्वालिफायर 2 और फाइनल क्रमश: 1 और 3 जून को अहमदाबाद में आयोजित होंगे.
पंजाब के स्पेशल डीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अर्पित शुक्ला ने कहा मैच की सुरक्षा को लेकर कहा- मुल्लांपुर स्टेडियम में दो बहुत महत्वपूर्ण मैच होने वाले हैं. एक क्वालिफायर और एक एलिमिनेटर मैच. इसे देखने भारत के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं, लोगों में बहुत उत्साह है, हमने स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. आज इसकी समीक्षा की जा रही है. हमारे पुलिस बल में करीब 65 गजेटेड अधिकारी और 2500 से ज्यादा जवान तैनात हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो. वहीं सुरक्षा के उपाय भी बहुत सख्त होंगे. हमने इस मैच के लिए मॉकड्रिल भी की है.
आईपीएल इतिहास में आरसीबी और पंजाब के बीच अबतक 35 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 17 बार आरसीबी ने मैच जीते हैं जबकि पंजाब की टीम 18 बार मुकाबले जीती है. यानी दोनों टीमें जब आमने-सामने होती हैं तो तगड़ी टक्कर देखने को मिलती है.
कुल मैच -35
पंजाब ने जीते- 18
आरसीबी ने जीते-17
पंजाब किंग्स (PBKS) की संभावित प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बरार,काइल जैमीसन, युज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट सब: नेहाल वढेरा, कुलदीप सेन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा.
इम्पैक्ट सब: मनोज भंडगे, नुवान तुषारा
aajtak.in