IPL Auction 2024: 'आईपीएल में लूपहोल , बदलो नियम ', स्टार्क- कम‍िंस के महंगा बिकने पर भड़का कोहली की टीम का ख‍िलाड़ी, कहा- बुमराह के साथ नाइंसाफी!

आईपीएल 2024 के म‍िनी ऑक्शन के दौरान ज‍िस तरह म‍िचेल स्टार्क- पैट कम‍िंस महंगा बिके, उसके बाद उन पर भारतीय दिग्गज ख‍िलाड़ी द‍िनेश कार्त‍िक काफी नाराज दिखे और उन्होंने नियम बदलने की मांग कर डाली. दिनेश आईपीएल में विराट कोहली की टीम RCB से खेलते हैं.

Advertisement
RCB के द‍िनेश कार्त‍िक ने कम‍िंस-स्टार्क पर द‍िखाई नाराजगी 
RCB के द‍िनेश कार्त‍िक ने कम‍िंस-स्टार्क पर द‍िखाई नाराजगी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

IPL auction 2024 Updates:आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन दुबई के कोकाकोला एर‍िना में 19 नवंबर को हुआ. इस ऑक्शन के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स ने म‍िचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए की र‍िकॉर्डतोड़ कीमत में खरीदा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की काव्या मारन ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कम‍िंस को 20.5 करोड़ रुपए में अपने पाले में किया. 

पर, इस म‍िनी ऑक्शन में ख‍िलाड़‍ियों के ट्रेड के तरीके से कई ख‍िलाड़ी नाराज नजर आ रहे हैं. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलने वाले द‍िनेश कार्त‍िक भी इस चीज चीज से खुश नजर नहीं आए. उन्होंने नियमों में बदलाव की वकालत कर दी. वहीं उन्होंने कहा कि आईपीएल ऑक्शन के नियमों की खामी के कारण बुमराह जैसे दिग्गज ख‍िलाड़ी से ज्यादा पैसा किसी नए ख‍िलाड़ी को मिल सकता है. 

Advertisement

उन्होंने खुलकर नियमों को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा- मैं सीधे मिनी ऑक्शन में आने वाले खिलाड़ियों का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं. मुझे लगता है कि इस लूपहोल का विदेशी खिलाड़ी और उनके एजेंट चालाकी से इस्तेमाल करते हैं. 

कार्त‍िक  यहीं नहीं रुके और उन्होंने तो बीसीसीआई को इसे लेकर 2 सुझाव भी दे डाले. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बीसीसीआई इस समस्या पर काबू पा सकता है, कार्तिक ने कहा कि ये विदेशी ख‍िलाड़ी मेगा ऑक्शन से दूर रहते हैं. अगर कोई ख‍िलाड़ी र‍िलीज होकर आईपीएल के म‍िनी ऑक्शन में आता है तो फ‍िर उसको उतना ही मैक्स‍िमम पैसा मिलना चाहिए जो उसे मेगा ऑक्शन में मिला था. 

कार्तिक ने यह भी कहा कि अगर कोई ख‍िलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं था और सीधे म‍िनी ऑक्शन में उतरता है तो उसे उस टीम के सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले ख‍िलाड़ी के बराबर ही पैसा मिलना चाहिए. अगर जो पैसा ज्यादा मिनी ऑक्शन में मिल रहा है तो उसे बीसीसीआई को वापस देना चाहिए.  कार्तिक ने इस दौरान जोर दिया कि बीसीसीआई को इस नियम को बदलना ही चाहिए. 

Advertisement

जसप्रीत बुमराह से ज्यादा पैसे नए ख‍िलाड़ी को मिले तो... 

द‍िनेश कार्तिक ने इस दौरान एक उदाहरण भी बताया कि एकबारगी को सोच‍िए कि बुमराह जोकि मेगा ऑक्शन से अपनी टीम में आए हैं, उनका प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है. अचानक ही मिनी ऑक्शन में कोई नया ख‍िलाड़ी आए और बुमराह से ज्यादा पैसा (12 करोड़ आईपीएल फीस) ले जाए तो यह ठीक नहीं होगा. 

आईपीएल के मिनी ऑक्शन में बिकते हैं महंगे ख‍िलाड़ी  

वैसे आईपीएल ऑक्शन का इत‍िहास देखा जाए तो हमेशा ही म‍िनी ऑक्शन में महंगे ख‍िलाड़ी बिके हैं. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले ख‍िलाड़ी ईशान किशन रहे, जिन्हें 2022 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था. 

IPL मिनी ऑक्शन में बिके टॉप-2 महंगे प्लेयर

पैट कमिंस (20.50 करोड़ रुपये): पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने. मगर उनका यह रिकॉर्ड भी घंटेभर में टूट गया. पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा था.

मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़ रुपये): कमिंस का यह रिकॉर्ड तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने तोड़ा है. अब आईपीएल इत‍िहास के सबसे महंगे ख‍िलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बन गए हैं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement