IPL 2025 में टॉप-2 के लिए तगड़ी लड़ाई... चारों टीमें अब भी रेस में, जानें पूरा समीकरण

सारी लड़ाई फिलहाल टॉप-2 को लेकर है. टॉप-2 में फिनिश करने वाली दो टीमों के बीच ही क्वालिफायर-1 खेला जाएगा. जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा.

Advertisement
Virat Kohli With LSG Players (PTI Photo) Virat Kohli With LSG Players (PTI Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों का पहले ही फैसला हो चुका है. गुजरात टाइटन्स (GT), पंजाब किंग्स (PBKS), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) प्लेऑफ में एंट्री लेने वाली 4 टीमें हैं. हालांकि ये अबतक तय नहीं हो पाया है कि आईपीएल 2025 में क्वालिफायर-1 किन दो टीमों के बीच होगा और एलिमिनटेर में कौन सी दो टीमें भिड़ेंगी.

Advertisement

ऐसा बन रहा समीकरण

सारी लड़ाई फिलहाल टॉप-2 को लेकर है. टॉप-2 में फिनिश करने वाली दो टीमों के बीच ही क्वालिफायर-1 खेला जाएगा. जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा. ऐसे में आज (26 मई) तो पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है. इस मैच की विजेता टीम जरूर टॉप-2 में फिनिश करेगी. इस मैच में जो टीम हारेगी उसे एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा.

फिर यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हरा दिया, तो आरसीबी टॉप-2 में फिनिश करेगी. अगर पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया, तो भी आरसीबी पहले स्थान पर पहुंच सकती है बशर्ते वो लखनऊ को बड़े अंतर से हराए. मुंबई इंडियंस की जीत की स्थिति में आरसीबी को टॉप पर पहुंचने के लिए लखनऊ के खिलाफ केवल जीत चाहिए होगी.

Advertisement

अगर मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को हराया तो उसके 18 अंक हो जाएंगे. ऐसे में वो गुजरात टाइटन्स से आगे निकल जाएगी क्योंकि मुंबई का नेट रनरेट बाकी 9 टीमों से बेहतर है. यानी गुजरात टाइटन्स तभी टॉप-2 में अब बरकरार रह सकती है, यदि लखनऊ सुपर जायंट्स लीग स्टेज के आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पराजित कर दे. लखनऊ-बेंगलुरु का मैच बारिश से धुलता है तो भी बेहतर नेट रनरेट के चलते आरीसबी टॉप-2 में फिनिश करेगी.

बता दें कि जो टीमें लीग स्टेज में पहले और दूसरे स्थान पर रहती हैं, उन्हें फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका मिलता है. टॉप-2 टीमों के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाता है और इसमें जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती है. वहीं क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम को फाइन में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलता है. यह टीम एलिमिनेटर (तीसरे और चौथे स्थान की टीम के बीच मैच) की विजेता से क्वालिफायर-2 में भिड़ती है. फिर क्वालिफायर-2 की विजेता टीम फाइनल में क्वालिफायर-1 की विजेता टीम से भिड़ती है.

IPL के बाकी 17 मैचों का शेड्यूल
पंजाब किंग्स Vs मुंबई इंडियंस, 26 मई, दोपहर 3:30 बजे, जयपुर
लखनऊ सुपर जायंट्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 27 मई, शाम 7:30 बजे, लखनऊ
क्वालिफायर 1, 29 मई, शाम 7:30 बजे, मुल्लांपुर
एलिमिनेटर, 30 मई, शाम 7:30 बजे, मुल्लांपुर
क्वालिफायर 2, 1 जून, शाम 7:30 बजे, अहमदाबाद
फाइनल, 3 जून, शाम 7:30 बजे, अहमदाबाद

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement