KL Rahul Ignores Sanjiv Goenka: केएल राहुल ने किया संजीव गोयनका को 'इग्नोर', चर्चा में लखनऊ-द‍िल्ली मैच का VIDEO

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले के बाद एक दिलचस्प घटना सामने आई. दिल्ली की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले केएल राहुल ने मैच के बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका से हाथ मिलाने के दौरान उन्हें नजरअंदाज कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
KL Rahul Ignores Sanjiv Goenka in LSG vs DC IPL Match (Credit: Star Sports) KL Rahul Ignores Sanjiv Goenka in LSG vs DC IPL Match (Credit: Star Sports)

aajtak.in

  • लखनऊ ,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 22 अप्रैल को एक मुकाबला हुआ. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोज‍ित हुआ यह आईपीएल का मैच नंबर 40 रहा. जहां दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की.

इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. ऋषभ पंत की लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे. इसके जवाब में उतरी दिल्ली ने 18वें ओवर में ही इसे चेज कर लिया. वहीं इस मैच के बाद एक वीड‍ियो ने खूब चर्चा बटोरी है. दरअसल, मैच के बाद केएल राहुल के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स के माल‍िक को इग्नोर कर दिया. 

Advertisement

मैच खत्म होने के बाद जब सभी खिलाड़ी और टीम मालिक एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तब लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका और उनके बेटे  शाश्वत गोयनका भी केएल राहुल से मिलने पहुंचे, लेकिन इस दौरान राहुल ने जिस तरह से दोनों से मिले, वो तरीका बेहद चर्चा में रहा. ऐसा लगा कि केएल राहुल ने उनको इग्नोर कर दिया है. केएल राहुल ने संजीव गोयनका से हाथ तो मिलाया और तुरंत आगे बढ़ गए. 

इस पूरे वाकये का वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सोशल मीड‍िया पर लोगों ने राहुल के इस बर्ताव को शांत और सटीक जवाब के तौर पर पर‍िभाष‍ित किया. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने बहुत स्टाइल में जवाब दिया, जबकि कुछ ने इसे असभ्य भी माना. 

Advertisement

केएल राहुल और संजीव गोयनका में हुई थी तनातनी... 
पिछले सीजन (आईपीएल 2024) में जब लखनऊ हार गई थी, तब संजीव गोयनका ने सबके सामने केएल राहुल को डांट दिया था_ इसके बाद राहुल ने टीम छोड़ दी और दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो गए. वहीं केएल राहुल ने मंगलावा को द‍िल्ली की ओर से खेलते हुए लखनऊ के ख‍िलाफ 42 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए और आखिरी में छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई. उनके प्रदर्शन की काफी तारीफ हो रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement