GT vs MI, IPL 2025: शुभमन गिल या हार्दिक पंड्या... आज एलिमिनेटर में किसकी चमकेगी किस्मत, प्लेऑफ में कौन किस पर भारी?

एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम दूसरे क्वालिफायर में खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम का बोरिया बिस्तर बंध जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक 7 मुकाबले खेले गए हैं.

Advertisement
Shubman Gill and Hardik Pandya (PTI Photo) Shubman Gill and Hardik Pandya (PTI Photo)

aajtak.in

  • मुल्लांपुर ,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एलिमिनेटर मैच में आज (30 मई) गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करेंगे. वहीं हार्दिक पंड्या के कंधों पर मुंबई इंडियंस की बागडोर रहेगी.

Advertisement

...जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में खेलेगी

इस मुकाबले की विजेता टीम दूसरे क्वालिफायर में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना करेगी. जबकि हारने वाली टीम का बोरिया बिस्तर बंध जाएगा. क्वालिफायर-2 मुकाबला 1 जून (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. बता दें कि पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

आईपीएल 2025 की अंकतालिका में एक समय गुजरात टाइटन्स का टॉप-2 में रहना तय लग रहा था, लेकिन आखिरी 2 मुकाबले हारने के कारण वो अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रही. वहीं मुंबई इंडियंस ने शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद जबरदस्त वापसी की और चौथा स्थान हासिल करके प्लेऑफ में जगह बनाई.

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटन्स को 5 मुकाबलों में जीत मिली. जबकि दो मैचों में मुंबई इंडियंस विजेता बनी. मौजूदा सीजन में दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने हो रही हैं. इससे पहले जो इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए, उसमें गुजरात गुजरात टाइटन्स ने जीत हासिल की थी. 

Advertisement

गुजरात के खिलाफ लगातार मैच गंवा चुकी MI

देखा जाए तो मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पिछले चार मैचों में जीत हासिल की है. साल 2023 में दोनों के बीच खेला गया प्लेऑफ मैच भी इसमें शामिल है. तब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर-2 में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से पराजित किया था. यानी प्लेऑफ में भी गुजरात का पलड़ा भारी रहा है.

इस सीजन की बात करें तो, 29 मार्च 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया था. जबकि 6 मई 2025 को दोनों टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला हुआ था, जिसमें गुजरात टाइटन्स ने डीएलएस नियम के तहत 3 विकेट से जीत हासिल की थी.

GT और MI के बीच हुए मुकाबलों के नतीजे
गुजरात टाइटन्स की 3 विकेट से जीत, मुंबई (वानखेड़े) 2025
गुजरात टाइटन्स की 36 रनों से जीत, अहमदाबाद, 2025
गुजरात टाइटन्स की 6 रनों से जीत, अहमदाबाद, 2024
गुजरात टाइटन्स ने 62 रनों से मैच जीता, अहमदाबाद, 2023
मुंबई इंडियंस की 27 रनों से जीत, मुंबई (वानखेड़े), 2023
गुजरात टाइटन्स की 55 रनों से जीत, अहमदाबाद, 2023
मुंबई इंडियंस की 5 रनों से जीत, मुंबई (ब्रेबोर्न), 2022

Advertisement

गुजरात टाइटन्स का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, राशिद खान, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, निशांत सिंधु, आर. साई किशोर, गेराल्ड कोएट्जी, जयंत यादव, अरशद खान, करीम जनत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, वॉशिंगटन सुंदर, मानव सुथार, गुरनूर बराड़, ईशांत शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, दासुन शनाका, कुसल मेंडिस.

मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, बेवोन जैकब्स, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉप्ली, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन, चरिथ असलंका.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement