IPL 2025: अक्षर पटेल का हाथ हुआ इंजर्ड, अंज‍िक्य रहाणे के लगे टांके... जानें अब कैसी है दोनों आईपीएल कप्तान की हालत

IPL 2025 में दिल्ली कैप‍िटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच 29 अप्रैल को हुए मुकाबले के दौरा द‍िल्ली कैप‍िटल्स के कप्तान अक्षर पटेल और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान अंज‍िक्य रहाणे दोनों ही घायल हो गए.

Advertisement
Ajinkya rahane and Axar patel Ajinkya rahane and Axar patel

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

आईपीएल 2025 में 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान अक्षर पटेल और अजिंक्य रहाणे घायल हो गए. अक्षर पटेल को बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी जब उन्होंने फील्डिंग करते हुए डाइविंग प्रयास किया. चोट के बावजूद, उन्होंने बल्लेबाजी की और 43 रन बनाए.  उनकी चोट गंभीर नहीं बताई गई और उम्मीद जताई गई कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे. 

Advertisement

वहीं कोलकाता के कप्तान  रहाणे को दाहिने हाथ में चोट लगी, जब उन्होंने शॉर्ट कवर पर फील्डिंग के दौरान फाफ डु प्लेसिस का शॉट रोका. इस चोट के कारण उन्हें टांके लगे. हालांकि, पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के साथी अनुकूल रॉय ने भी पुष्टि की कि रहाणे को कुछ टांके लगे हैं, लेकिन यह चोट दो-तीन दिन में ठीक होने की उम्मीद है। KKR का अगला मैच 4 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है, और देखना होगा कि रहाणे इस मैच में खेल पाते हैं या नहीं. 


वहीं, अक्षर पटेल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी. यह चोट मैच के 18वें ओवर में फील्डिंग करते समय लगी, जब उन्होंने एक डाइविंग प्रयास किया. चोट के बावजूद, उन्होंने बल्लेबाजी की और 43 रन बनाए, लेकिन दर्द के कारण वह पूरी क्षमता से नहीं खेल पाए.

Advertisement

पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि उनकी त्वचा उधड़ गई थी, लेकिन तीन-चार दिन के ब्रेक के कारण वह जल्दी ठीक होने की उम्मीद करते हैं. अक्षर ने मैच के बाद कहा- हाथ सतह पर घसीट गया था, जिससे स्किन निकल गई. बल्लेबाजी के वक्त दर्द हो रहा था. अगला मैच SRH के खिलाफ है और हमारे पास तीन-चार दिन का समय है, उम्मीद है तब तक ठीक हो जाऊंगा. 

दिल्ली Vs कोलकाता के मैच में क्या हुआ? 
अक्षर पटेल की अगुआई वाली द‍िल्ली कैप‍िटल्स ने दिल्ली में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मेजबानी की थी, तो वे प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से महज दो जीत दूर थे. पहले बेंगलुरु अब कोलकाता से लगातार दो मैच खेलने के बाद दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान से खिसककर चौथे स्थान पर आ गई है.

इस मुकाबले में दिल्ली में नौ विकेट पर 204 रन बनाने में सफल रही. वहीं, रनचेज करते हुए दिल्ली ने सात ओवर में 3 विकेट पर 62 रन बना लिए थे. फाफ डु प्लेसिस (62) और अक्षर पटेल (43) ने चौथे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दौड़ में बनाए रखा. इसके बाद सुनील  (3/29) ने महत्वपूर्ण समय पर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर दिल्ली की पारी को पटरी से उतार दिया, जिससे मेजबान टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी और अरुण जेटली स्टेडियम में चार घरेलू मैचों में अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा. 

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement