IPL 2024 Matches Rescheduled: आईपीएल के बीच बड़ा बदलाव... मजबूरन बदलनी पड़ी इन दो मुकाबलों की तारीख, जानिए पूरा मामला

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच की तारीख बदली गई है. वहीं गुजरात टाइटन्स और द‍िल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच की तारीख भी बदल गई है. आख‍िर इसकी वजह क्या है, आइए आपको बताते हैं.

Advertisement
KKR-RR, GT-DC Games Rescheduled KKR-RR, GT-DC Games Rescheduled

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

KKR-RR, GT-DC games rescheduled IPL 2024: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL 2024) के आगामी 2 मैचों के लिए तारीखें बदल गई हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम राजस्थान रॉयलस (RR) और गुजरात टाइटन्स (GT) बनाम दिल्ली कैप‍िटल्स (DC) के बीच होने वाले मैच रीशेड्यूल किए गए हैं.  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के दो मैचों की तारीख बदलने की घोषणा की. 

Advertisement

अब ताजा अपडेट के अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच जो पहले 17 अप्रैल 2024 को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में होने वाला था. अब एक दिन पहले 16 अप्रैल, 2024 को खेला जाएगा. वहीं नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में 16 अप्रैल, 2024 को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच की मेजबानी होनी थी. अब यह मैच अब 17 अप्रैल 2024 को खेला जाएगा. 

क्यों बदली गई मैच की तारीखें? 

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन भी जारी है. 1 अप्रैल तक टूर्नामेंट में कुल 14 मुकाबले हो चुके हैं. BCCI ने ताजा अपडेट में ज‍िन दो मैचों की तारीख बदली है, उसकी वजह रामनवमी और सुरक्षा है. रामनवमी 17 अप्रैल को है. दरअसल, कोलकाता पुलिस ने इस मुकाबले के लिए सिक्योरिटी देने से इनकार कर दिया था. इसका कारण है कि इसी दिन रामनवमी का त्योहार था. कोलकाता पुलिस ने आईपीएल से इस मैच को दूसरी तारीख पर कराने का सुझाव दिया था. इसी वजह से कोलकाता और राजस्थान रॉयल्स के 17 अप्रैल को होने वाले मैच की तारीख में बदलाव किया गया. 

Advertisement

वैसे इस बारे में aajtak.in ने पहले ही यह जानकारी दी थी कि इस के लिए मैच में 1-2 दिन आगे-पीछे हो सकते हैं. मैच को दूसरी जगह शिफ्ट करना बेहद मुश्किल बताया गया था. बता दें कि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता टीम ने अब तक  2 मैच खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है. दूसरी ओर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने भी अब तक (1 अप्रैल) 3 ही मैच खेले और तीनों ही जीते हैं. राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. 

सुरक्षा को लेकर फंसा था पेंच 

क्रिकेट एसोस‍िएशन ऑफ बंगाल (CAB) और कोलकाता पुलिस के सूत्रों के अनुसार, ऐसा सुनने में आया है कि रात के आईपीएल मैचों के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करना संभव हो भी सकता है और नहीं भी, इस लेकर सस्पेंस था. इस मैच के दो दिन बाद लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो जाएगा. इसी कारण सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया जाएगा, CAB के एक सूत्र ने इस बात पुष्टि की. CAB  को भेजे गए पत्र में कोलकाता पुलिस ने उन्हें सूचित किया कि मैच के दिन भारी तैनाती के कारण और चुनाव के लिए अन्य स्थानों पर भी पुलिस भेजी गई है, इसलिए उस दिन पर्याप्त पुलिस उपलब्ध कराना संभव नहीं है.  

Advertisement

रामनवमी के दौरान हुई थी हिंसा 

इससे पहले कोलकाता और उसके आसपास बड़े पैमाने पर हिंसा की खबरें आई थीं रामनवमी के दौरान और उसके बाद भी बड़े पैमाने पर हिंसा हुई. सूत्रों के अनुसार,  CAB ने बीसीसीआई और आईपीएल से रीशेड्यूल करने का अनुरोध किया. इसके बाद CAB और KKR के अनुसार, एक दिन पहले मैच की मेजबानी करने का फैसला किया है. 

आईपीएल 2024 का र‍िवाइज फुल शेड्यूल (IPL 2024 Revised full Schedule)

तारीख    मैच     वेन्यू
22 मार्च    CSK vs RCB    चेन्नई
23 मार्च    PBKS vs DC    मोहाली
23 मार्च    KKR vs SRH     कोलकाता
24 मार्च    RR vs LSG    जयपुर
24 मार्च    GT vs MI    अहमदाबाद
25 मार्च    RCB  vs PBKS    बेंगलुरु
26 मार्च     CSK vs GT    चेन्नई
27 मार्च    SRH vs MI    हैदराबाद
28 मार्च     RR vs DC     जयपुर
29 मार्च     RCB vs KKR    बेंगलुरु
30 मार्च     LSG vs PBKS    लखनऊ
31 मार्च    GT vs SRH    अहमदाबाद
31 मार्च    DC vs CSK     वाइजेग
1 अप्रैल    MI vs RR    मुंबई
2 अप्रैल    RCB vs LSG    बेंगलुरु
3 अप्रैल    DC vs KKR    वाइजेग
4 अप्रैल    GT vs PBKS    अहमदाबाद
5 अप्रैल    SRH vs CSK    हैदराबाद
6 अप्रैल    RR vs RCB    जयपुर
7 अप्रैल    MI vs DC    मुंबई
7 अप्रैल    LSG vs GT    लखनऊ
8 अप्रैल    CSK vs KKR    चेन्नई
9 अप्रैल    PBKS vs SRH    मोहाली
10 अप्रैल    RR vs GT    जयपुर
11 अप्रैल    MI vs RCB    मुंबई
12 अप्रैल    LSG vs DC    लखनऊ
13 अप्रैल    PBKS vs RR    मोहाली
14 अप्रैल    KKR vs LSG    कोलकाता
14 अप्रैल    MI vs CSK    मुंबई
15 अप्रैल    RCB vs SRH    बैंगलोर
16 अप्रैल    KKR vs RR    कोलकाता
 17 अप्रैल    GT vs DC    अहमदाबाद
18 अप्रैल    PBKS vs MI    मोहाली
19 अप्रैल    LSG vs CSK    लखनऊ
20 अप्रैल    DC vs SRH    दिल्ली
21 अप्रैल    KKR vs RCB    कोलकाता
21 अप्रैल    PBKS vs GT    मोहाली
22 अप्रैल    RR vs MI    जयपुर
23 अप्रैल    CSK vs LSG    चेन्नई
24 अप्रैल    DC vs GT    दिल्ली
25 अप्रैल    SRH vs RCB    हैदराबाद
26 अप्रैल    KKR vs PBKS    कोलकाता
27 अप्रैल    DC vs MI    दिल्ली
27 अप्रैल    LSG vs RR    लखनऊ
28 अप्रैल    GT vs RCB    अहमदाबाद
28 अप्रैल    CSK vs SRH    चेन्नई
29 अप्रैल    KKR vs DC    कोलकाता
30 अप्रैल    LSG vs MI    लखनऊ
1 मई    CSK vs PBKS    चेन्नई
2 मई    SRH vs RR    हैदराबाद
3 मई    MI vs KKR    मुंबई
4 मई    RCB vs GT    बैंगलोर
5 मई    PBKS vs CSK    धर्मशाला
5 मई    LSG vs KKR    लखनऊ
6 मई    MI vs SRH    मुंबई
7 मई    DC vs RR    दिल्ली
8 मई    SRH vs LSG    हैदराबाद
9 मई    PBKS vs RCB    धर्मशाला
10 मई    GT vs CSK    अहमदाबाद
11 मई    KKR vs MI    कोलकाता
12 मई    CSK vs RR    चेन्नई
12 मई    RCB vs DC    बैंगलोर
13 मई    GT vs KKR    अहमदाबाद
14 मई    DC vs LSG    दिल्ली
15 मई    RR vs PBKS    गुवाहाटी
16 मई    SRH vs GT    हैदराबाद
17 मई    MI vs LSG    मुंबई
18 मई    RCB vs CSK    बैंगलोर
19 मई    SRH vs PBKS    हैदराबाद
19 मई    RR vs KKR    गुवाहाटी
21 मई    क्वालिफायर 1    अहमदाबाद
22 मई    एलिमिनेटर    अहमदाबाद
24 मई    क्वालिफायर 2    चेन्नई
26 मई    फाइनल    चेन्नई

Advertisement

Input: Anirban

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement