IPL 2024, KKR vs RR Match Highlights: वन मैन आर्मी जोस बटलर... कोलकाता नाइट राइडर्स के जबड़े से छीना मैच, जड़ा दमदार शतक

IPL 2024, KKR vs RR Match Highlights: आईपीएल के 17वें सीजन में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच शानदार मुकाबला खेला गया. जोस बटलर के तूफानी शतक के बदौलत राजस्थान टीम ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को उसके घर में हराया.

Advertisement
जोस बटलर (@BCCI) जोस बटलर (@BCCI)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

IPL 2024, KKR vs RR Match Highlights: संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम ने इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 में धूम मचा दी है. राजस्थान टीम ने मंगलवार (16 अप्रैल) को ईडन गार्डन्स में खेले गए रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी.

इस जीत के साथ ही राजस्थान टीम ने पॉइंट्स टेबल में अपना नंबर-1 का ताज बरकरार रखा है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने अब तक 7 में से 6 मुकाबले जीते हैं. इस जीत के साथ अब राजस्थान टीम अपनी नंबर-1 की पोजिशन मजबूत कर ली है. दूसरी ओर कोलकाता टीम ने अब तक 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं.

Advertisement

बटलर अकेले डटे रहे और टीम को जीत दिलाई

ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में कोलकाता टीम ने 224 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसके जवाब में राजस्थान टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई. एक समय टीम ने 186 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए थे और जीत के लिए 15 गेंदों पर 38 रनों की जरूरत थी.

उस समय जोस बटलर क्रीज पर थे और उन्होंने हार नहीं मानी. बटलर ने अकेले के दम पर राजस्थान को मैच जिताया. साथ ही उन्होंने अपना भी शतक पूरा किया. बटलर ने 60 गेंदों पर नाबाद 107 रनों की पारी खेली. इस दौरान 6 छक्के और 9 चौके जमाए. 

बटलर की पारी के बदौलत राजस्थान ने 8 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. बटलर के अलावा रियान पराग ने 14 गेंद पर 34 रन बनाए. आखिर में रोवमैन पॉवेल ने 13 गेंदों पर 26 रन जड़े. बटलर और पॉवेल के बीच 27 गेंदों पर 57 रनों की पार्टनरशिप हुई थी, जो बेहद अहम रही. दूसरी ओर केकेआर टीम के लिए हर्षित राणा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए. जबकि वैभव अरोड़ा को 1 सफलता मिली.

Advertisement

राजस्थान की पारी का स्कोरकार्ड: (224/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
यशस्वी जायसवाल 19 वैभव अरोड़ा 1-22
संजू सैमसन 12 हर्षित राणा 2-47
रियान पराग 34 हर्षित राणा 3-97
ध्रुव जुरेल 2 सुनील नरेन 4-100
रविचंद्रन अश्विन 8 वरुण चक्रवर्ती 5-121
शिमरोन हेटमायर 0 वरुण चक्रवर्ती 6-121
रोवमैन पॉवेल 26 सुनील नरेन 7-178
ट्रेंट बोल्ट 0 रनआउट 8-186

नरेन की तूफानी शतकीय पारी से बना बड़ा स्कोर

मैच में टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी कोलकाता टीम ने 6 विकेट गंवाकर 223 रन बनाए. टीम के लिए सुनील नरेन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 49 गेंदों पर शतक जड़ दिया. मैच में नरेन ने 56 गेंदों पर कुल 109 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 13 चौके जमाए.

जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 30 रन बनाए. दूसरी ओर राजस्थान टीम के सभी गेंदबाजों की जमकर धुलाई हुई. इसी बीच आवेश खान ने किफायती गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके. कुलदीप सेन को भी 2 सफलता मिली. ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली.

कोलकाता की पारी का स्कोरकार्ड: (223/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फिल साल्ट 10 आवेश खान 1-21
रघुवंशी 30 कुलदीप सेन 2-106
श्रेयस अय्यर 11 युजवेंद्र चहल 3-133
आंद्रे रसेन 13 आवेश खान 4-184
सुनील नरेन 109 ट्रेंट बोल्ट 5-195
वेंकटेश अय्यर 8 कुलदीप सेन 6-215

राजस्थान-केकेआर के बीच रोमांचक मुकाबला

Advertisement

केकेआर और राजस्थान टीमें जब भी आमने-सामने आई हैं, तब फैन्स को रोमांचक जंग देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच 29 मैच खेले गए हैं. इसमें दोनों टीमों ने बराबर 14-14 मैच जीते हैं. 1 मैच बेनतीजा रहा.

कोलकाता Vs राजस्थान हेड टू हेड 

कुल मैच: 29
केकेआर ने जीते: 14
राजस्थान  जीते: 14
बेनतीजा: 1

मैच में ये है राजस्थान-कोलकाता की प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement