Indian Batting in World Cup Semi-Finals: कोहली-रोहित का 'डरावना' रिपोर्ट कार्ड... सेमीफाइनल में खामोश रहा है इन दिग्गजों का बल्ला

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों का एक डरावना रिकॉर्ड सामने आया है, जिसने फैन्स को थोड़ा निराश किया है. आइए जानते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में...

Advertisement
विराट कोहली और रोहित शर्मा. (Getty) विराट कोहली और रोहित शर्मा. (Getty)

श्रीबाबू गुप्ता

  • मुंबई,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

Indian Batting in World Cup Semifinal: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब सेमीफाइनल में एंट्री कर चुका है. टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तय हो चुकी हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन किया और टॉप पोजिशन के साथ सेमीफाइनल में एंट्री की.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. यह रोहित का होमग्राउंड भी है. यहीं भारत ने इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका को 55 रनों पर समेटकर 302 रनों से मुकाबला जीता था.

Advertisement

सेमीफाइनल में खामोश रहा स्टार प्लेयर्स का बल्ला

मगर इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के लिए एक टेंशन वाली बात हो सकती है. वो स्टार बल्लेबाजों का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का रिकॉर्ड है. दरअसल, मौजूदा भारतीय टीम में 4 स्टार बल्लेबाज शामिल हैं, जो इससे पहले वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेल चुके हैं.

यह प्लेयर विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा हैं. इन सभी का रिपोर्ट कार्ड काफी डरावना सा है. दरअसल, इन में से सिर्फ जडेजा ही हैं, जो एक फिफ्टी लगा चुके हैं. मगर बाकी तीनों प्लेयर पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए हैं. इन तीनों में से कोई भी स्टार कुल मिलाकर 50 रन भी नहीं बना सका है.

कोहली ने अब तक 3 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले खेले, जिसमें  3.66 के बेहद खराब औसत से सिर्फ 11 रन ही बनाए हैं. दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा ने 2 सेमीफाइनल में 35 रन ही बनाए. इस दौरान उनका औसत भी बेहद मामूली 17.50 का ही रहा है. केएल राहुल अब तक एक सेमीफाइनल खेल सके, जिसमें उन्होंने एक ही रन बनाया था.

Advertisement

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इन दिग्गजों का प्रदर्शन

विराट कोहली  -   3 मैच  -   11 रन   -  3.66 औसत
रोहित शर्मा  -   2 मैच  -   35 रन   -  17.50 औसत
केएल राहुल  -   1 मैच  -   1 रन   -  1 औसत
रवींद्र जडेजा   -   2 मैच  -   93 रन   -  46.50 औसत

इस वर्ल्ड कप में चल रहा है भारतीयों का बल्ला

हालांकि एक अच्छी बात यह भी है कि इन सभी खिलाड़ियों ने मौजूदा वर्ल्ड कप सीजन में दमदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में ज्यादा उम्मीद यही है कि यह सभी अपने इस खराब रिकॉर्ड को इस बार सुधार सकते हैं. इस बार कोहली सबसे ज्यादा 594 रन बनाकर टॉप पर काबिज हैं. जबकि रोहित ने अब तक 503 और राहुल ने 347 रन बनाए हैं. इन सभी ने 9-9 मैच खेले हैं.

मौजूदा वर्ल्ड कप में अब तक के टॉप स्कोरर भारतीय

विराट कोहली  -   594 रन
रोहित शर्मा  -     503 रन
श्रेयस अय्यर  -     421 रन
केएल राहुल  -     347 रन
शुभमन गिल  -     270 रन

वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का समीकरण

पहला सेमीफाइनल
भारत Vs न्यूजीलैंड     -   मुंबई (वानखेडे़ स्टेडिम)  - 15 नवंबर

Advertisement

दूसरा सेमीफाइनल
साउथ अफ्रीका Vs ऑस्ट्रेलिया   -   कोलकाता (ईडन गार्डन्स)  - 16 नवंबर

वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड के स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर.

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और विल यंग.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement