India vs USA Match Highlights: अमेरिका से जीतने में भारत का छूटा पसीना... आगे ये 4 गलतियां रोहित ब्रिगेड को पड़ेंगी भारी

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में एंट्री कर ली है. बुधवार (12 जून) को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने अमेरिका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. पिछले 2 मुकाबलों में भारतीय टीम की 4 बड़ी कमियां उजागर हुईं हैं. उसे अगर चैम्पियन बनना है तो इन्हें सुधारना होगा.

Advertisement
भारतीय टीम. (@ICC) भारतीय टीम. (@ICC)

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 13 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

India vs USA Match Highlights: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-8 में जगह बना ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने शुरुआती तीनों मुकाबले जीत लिए हैं.

तीसरे मैच में भारतीय टीम ने अमेरिका को 7 विकेट से शिकस्त दी. मैच में 111 रनों का टारगेट चेज करने में भारतीय टीम को एक समय पसीना आ गया. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय टीम 119 रन ही बना सकी थी. ऐसे में भारतीय टीम की 4 बड़ी कमियां उजागर हुईं हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने अमेरिका को किया ढेर, वर्ल्ड कप सुपर-8 में भारतीय टीम, पाकिस्तान भी खुश

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

यदि इन कमियों को ठीक नहीं किया गया, तो सुपर-8 या फिर सेमीफाइनल में भारतीय टीम को यह भारी पड़ सकती हैं. कप्तान रोहित, कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट को इन 4 गलतियों पर सजग होकर काम करना होगा. आइए जानते हैं क्या हैं ये 4 गलतियां...

1. ओपनिंग में बदलाव

IPL की तर्ज पर ही टी20 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली से ओपनिंग कराई जा रही है. मगर वो अब तक सफल होते नहीं दिखे हैं. इसका असर टीम पर पड़ रहा है. कोहली की जगह स्क्वॉड में शामिल यशस्वी जायसवाल से भी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कराई जा सकती है. जबकि कोहली पहले की तरह नंबर-3 पर मोर्चा संभाल सकते हैं.

Advertisement

2. कोहली का खराब फॉर्म

ओपनिंग में कोहली का फॉर्म लगातार खराब ही नजर आ रहा है. वर्ल्ड कप में कोहली ने अब तक 3 मैचों में ओपनिंग की है, जिसमें वो सिर्फ 5 ही रन बना सके हैं. एक बार (मौजूदा मैच में) जीरो पर भी आउट हुए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने 4 ही रन बनाए थे. ऐसे में कोहली के खराब फॉर्म ने भी टीम की टेंशन बढ़ा रखी है.

3. पंत को नंबर-3 पर उतारना बेजा प्रयोग

इन सबके अलावा टीम मैनेजमेंट ने एक नया और बेजा प्रयोग भी किया है. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को नंबर-3 पर उतारा है. इस नंबर पर पंत ने रन जरूर बनाए हैं, लेकिन उनमें वो आत्मविश्वास नहीं दिखा है, जो नंबर-5 या 6 पर दिखता है.

पंत ने प्रैक्टिस मैच में फिफ्टी जमाई थी. इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 36 और पाकिस्तान के खिलाफ 42 रन बनाए थे. जबकि अमेरिका के खिलाफ 18 रन बनाए. मगर मैनेजमेंट को चाहिए कि वो कोहली को नंबर-3 पर उतारे और पंत को मिडिल ऑर्डर में लाएं. इससे मिडिल ऑर्डर भी मजबूत होगा.

4. मिडिल ऑर्डर का कमजोर होना

भारतीय टीम ने जो एक्सपेरिमेंट किए हैं उसके कारण मिडिल ऑर्डर कमजोर हुआ है. इसका असर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में देखने को मिला था. इस मैच में भारतीय टीम ने 58 पर तीसरा और 89 रनों पर चौथा विकेट गंवाया था. इसके बाद पूरी टीम 119 रनों पर सिमट गई थी.

Advertisement

मिडिल ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज टीम को नहीं संभाल सका था. इस मैच में अक्षर पटेल को नंबर-4 पर भेजा था. मगर अमेरिका के खिलाफ सूर्यकुमार को उतारा गया. यदि कोहली नंबर-3 पर और पंत नंबर-5 पर आते हैं, तो मिडिल ऑर्डर मजबूत हो सकता है. नंबर-4 पर सूर्या मोर्चा संभाल सकते हैं. जबकि नंबर-6 पर हार्दिक पंड्या और फिर रवींद्र जडेजा-अक्षर पटेल आ सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement