IND vs SA Centurion Test: साउथ अफ्रीका में कब टूटेगा हार का जंजाल? फिर हारी भारतीय टीम... सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया, जिसमें भारत को एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

aajtak.in

  • सेंचुरियन,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

India vs South Africa Centurion Test: साउथ अफ्रीकी जमीन पर भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट फॉर्मेट में बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है. अफ्रीका में भारतीय टीम ने अब तक एक भी सीरीज नहीं जीत सकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अफ्रीकी जमीन पर इतिहास बदलने के इरादे से पहुंची थी. लेकिन इस बार भी टीम इंडिया कामयाब नहीं हो पाई.

Advertisement

दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला गया, जिसका नतीजा तीन दिन में ही आ गया. मैच के तीसरे दिन ही साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 32 रनों के अंतर से पराजित कर दिया. अब दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में होना है.

पहली पारी में राहुल ने टीम को संभाला

दरअसल, सबसे पहले टॉस हारकर भारतीय टीम 245 रनों पर सिमट गई. सिर्फ केएल राहुल ही शतक लगा सके. उन्होंने 101 रनों की दमदार पारी खेली थी. मगर इसके बाद भारतीय गेंदबाजों से काफी उम्मीद थी, क्योंकि सेंचुरियन की यह पिच तेज गेंदबाजों की मददगार भी मानी जाती है. मगर सभी बॉलर्स ने भी फैन्स को निराश ही किया.

भारतीय टीम 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी. इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर जैसे धुरंधर शामिल हैं. इसके बावजूद साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 408 रन बनाकर भारतीय टीम के खिलाफ 163 रनों की मजबूत बढ़त बना ली, जो निर्णायक साबित हुआ.

Advertisement

दूसरी पारी में फिर फिसड्डी रहा टॉप ऑर्डर

इसके बाद भारतीय फैन्स को उम्मीद थी कि रोहित ब्रिगेड बल्लेबाजी में पहली पारी की गलतियों से सबक लेगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. दूसरी पारी में एक बार फिर भारतीय टॉप ऑर्डर फ्लॉप नजर आया. कप्तान रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके. जबकि यशस्वी जायसवाल (5), शुभमन गिल (26) और श्रेयस अय्यर (6) और केएल राहुल (4) भी कोई कमाल नहीं दिखा सके. यहां से भारत के बाकी बल्लेबाज भी एक-एक करके पवेलियन लौटते चले गए.

भारत अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 131 रन ही बना पाया. भारत के लिए दूसरी पारी में विराट कोहली ही शानदार प्रदर्शन कर पाए. कोहली ने 12 चौके और एक सिक्स की मदद से 82 गेंदों पर 76 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर ने चार और मार्को जानसेन ने तीन विकेट लिए. डीन एल्गर 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.

साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड

भारतीय टीम 1992 से साउथ अफ्रीकी जमीन पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलती आ रही है, लेकिन उसने अब तक एक भी सीरीज नहीं जीती है. इस बार भी भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रही है क्योंकि दूसरा मैच जीतने पर भी वह सीरीज को 1-1 से बराबर ही करा सके. भारतीय टीम ने अब तक साउथ अफ्रीका में कुल 8 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलीं. इसमें से 7 हारे और 1 ड्रॉ रही थी. हालांकि ओवरऑल दोनों टीमों के बीच कुल 15 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली गईं. इसमें से भारत ने सिर्फ 4 जीती और 8 हारी हैं. 3 ड्रॉ रहीं.

Advertisement

जब-जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेली

साल            व‍िजेता           सीरीज का अंतर
1992/93       साउथ अफ्रीका        1-0 (4)
1996/97       साउथ अफ्रीका         2-0 (3)
2001/02       साउथ  अफ्रीका        1-0 (2)
2006/07       साउथ अफ्रीका         2-1 (3)
2010/11       सीरीज 1-1 से ड्रॉ (3)
2013/14       साउथ अफ्रीका         1-0 (2)
2017/18       साउथ अफ्रीका         2-1 (3)
2021/22       साउथ अफ्रीका         2-1 (3)
2021/22       साउथ अफ्रीका         2-1 (3)

साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड

कुल टेस्ट सीरीज: 8
अफ्रीकी टीम जीती: 7
भारतीय टीम जीती: 0
ड्रॉ: 1

ओवरऑल भारत और अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड

कुल टेस्ट सीरीज: 15
अफ्रीकी टीम जीती: 8
भारतीय टीम जीती: 4
ड्रॉ: 3

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement