Advertisement

IND vs SA, 3rd ODI, Live: दीपक का पराक्रम भी नहीं दिला पाया जीत, टीम इंडिया 0-3 से हारी ODI सीरीज

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 जनवरी 2022, 10:35 PM IST

केपटाउन में आयोजित तीसरे वनडे मुकाबले में भारत को चार रनों से हार झेलनी पड़ी है. 288 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 283 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया है.

Deepak Chahar (getty)

हाइलाइट्स

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच
  • केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया मैच
  • भारत की चार रनों से हार
  • टीम इंडिया ने 0-3 से गंवाई सीरीज

भारत के लिए आखिरी ओवरों में दीपक चाहर (54 रन) ने तूफानी बैटिंग कर उम्मीद जगाई थी. लेकिन अहम मोड़ पर उनका आउट होना टीम को भारी पड़ गया. भारत के लिए विराट कोहली ने 65 और शिखर धवन ने 61 रनों की पारी खेली.

10:32 PM (3 वर्ष पहले)

केएल राहुल का शर्मनाक रिकॉर्ड

Posted by :- Anurag Jha

तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में भारत का पांचवीं बार सूपड़ा साफ हुआ है. वहीं, केएल राहुल बतौर ओडीआई कप्तान पहले तीन मुकाबले गंवाने वाले पहले भारतीय प्लेयर बन गए हैं.

10:26 PM (3 वर्ष पहले)

SA 4 रनों से जीता

Posted by :- Anurag Jha
10:17 PM (3 वर्ष पहले)

IND को 9वां झटका

Posted by :- Anurag Jha

बुमराह भी चलते बने हैं. बुमराह बड़ा हिट मारने के चक्कर में एंडिले बवुमा को कैच थमा बैठे. भारत को अब नौ गेंद पर सात रन बनाने हैं

10:12 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को 8वां झटका

Posted by :- Anurag Jha

दीपक चाहर के रूप में भारत को आठवां झटका लगा है. चाहर (54) को लुंगी एनगिडी ने चलता किया. 12 गेंदों पर 8 रनों की जरूरत है. जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल क्रीज पर हैं.

Advertisement
10:05 PM (3 वर्ष पहले)

चाहर का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

दीपक चाहर ने 31 गेंदों पर पांच चौके एवं दो छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. भारत को अब 22 गेंदों पर 17 रन चाहिए.

9:59 PM (3 वर्ष पहले)

24 गेंदों में 21 रनों की दरकार

Posted by :- Anurag Jha

भारत को अब चार ओवरों में 21 रनों की दरकार है. दीपक चाहर 30 बॉल पर 49 और जसप्रीत बुमराह सात रन बनाकर क्रीज पर हैं.

9:50 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 247/7

Posted by :- Anurag Jha

दीपक चाहर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत की उम्मीदें फिर से जगा दी हैं. भारत को छह ओवरों में 41 रनों की दरकार है. चाहर 20 बॉल में 33 और जसप्रीत बुमराह पांच रन बनाकर क्रीज हैं.

9:41 PM (3 वर्ष पहले)

SA को 7वीं सफलता

Posted by :- Anurag Jha

भारत का सातवां विकेट गिर गया है. 43वें ओवर की पहली गेंद पर जयंत यादव डगआउट लौट गए हैं. जयंत (2 रन) को लुंगी एनगिडी ने एक स्लोअर बॉल पर टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर सात विकेट पर 223 रन है.

9:29 PM (3 वर्ष पहले)

IND को छठा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय पारी लड़खड़ा गई है. सूर्यकुमार यादव भी टीम का साथ छोड़ चुके हैं. सूर्या (39 रन) को ड्वेन प्रिटोरियस ने टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया. 40 ओवरों के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 210 रन है. दीपक चाहर और जयंत यादव क्रीज पर हैं.

Advertisement
9:16 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के 5 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

भारत को पांचवां झटका लगा है. श्रेयस अय्यर 26 रन बनाकर सिसांडा मगाला की बॉल पर एंडिले फेलुक्वायो के हाथों लपके गए. 37.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 200 रन है. सूर्यकुमार यादव 33 और दीपक चाहर एक रन बनाकर खेल रहे हैं. यहां क्लिक करें- Virat Kohli Fifty, Anushka Sharma Reaction: किंग कोहली का स्पेशल सेलिब्रेशन, दिल जीत लेगा अनुष्का-वामिका का रिएक्शन, Video

8:49 PM (3 वर्ष पहले)

कोहली OUT

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को चौथा झटका लग गया है. विराट कोहली 65 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली को केशव महाराज ने टेम्बा बावुमा के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर 32 ओवरों के बाद चार विकेट पर 157 रन है. सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.

8:25 PM (3 वर्ष पहले)

कोहली का पचासा

Posted by :- Anurag Jha

विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोहली ने एंडिले फेलुक्वायो की बॉल पर सिंगल लेकर यह मुकाम हासिल किया. कोहली के वनडे इंटरनेशनल का यह 64वां अर्धशतक है.

8:18 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

एंडिले फेलुक्वायो ने भारत को एक और झटका दिया है.  ऋषभ पंत बिना खाता पवेलियन लौट गए हैं. 24 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 121 रन है.

यहां क्लिक करें-  Ind Vs Sa, Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने खेला ऐसा शॉट कि उड़ गई गिल्लियां, फिर भी नहीं हुए OUT!

8:13 PM (3 वर्ष पहले)

धवन OUT

Posted by :- Anurag Jha

116 रनों के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है. शिखर धवन 61 रन बनाकर एंडिले फेलुक्वायो की बॉल पर क्विंटन डिकॉक के हाथों लपके गए. विराट कोहली 42 और ऋषभ पंत शून्य रन बनाकर क्रीज हैं

Advertisement
7:57 PM (3 वर्ष पहले)

धवन का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

शिखर धवन ने मौजूदा वनडे सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. धवन ने केशव महाराज की बॉल पर एक रन लेकर 58 बॉल खेलकर यह मुकाम हासिल किया है. धवन के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह 35 वां अर्धशतक है. 18 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 90 रन है. 19 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 103 रन है. धवन 54 और विराट कोहली 36 रन बनाकर क्रीज हैं.

7:39 PM (3 वर्ष पहले)

कोहली-धवन की अर्धशतकीय पार्टनरशिप

Posted by :- Anurag Jha

15 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 75 रन है. शिखर धवन 42 और विराट कोहली 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 57 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हो चुकी है.

7:21 PM (3 वर्ष पहले)

पावरप्ले में बने 50 रन 

Posted by :- Anurag Jha

10 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने एक विकेट पर 50 रन बना लिए हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली 12 और शिखर धवन 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों से बड़ी पारियों की दरकार है.

6:56 PM (3 वर्ष पहले)

KL राहुल OUT

Posted by :- Anurag Jha

18 रनों के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. केएल राहुल 9 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने. जानेमन मलान ने राहुल का कैच लपका‌. फिलहाल शिखर धवन और विराट कोहली क्रीज पर हैं.

6:40 PM (3 वर्ष पहले)

IND की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. मेजबान टीम की ओर से पहला ओवर लुंगी एनगिडी ने किया, जिसमें कुल आठ रन बने. पहले ओवर के बाद भारत- 8/0. केएल राहुल आठ और शिखर धवन शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Advertisement
6:08 PM (3 वर्ष पहले)

IND को 288 रन का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

भारत को क्लीन स्वीप से बचने के लिए 288 रन बनाने होंगे. भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा तीन, वहीं जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट चटकाए.

5:53 PM (3 वर्ष पहले)

300 के करीब SA

Posted by :- Anurag Jha

साउथ अफ्रीका का सातवां विकेट गिर गया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने ड्वेन प्रिटोरियस को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. 48 ओवर्स के बाद अफ्रीकी टीम ने सात विकेट पर 279 रन बना लिए हैं.

5:43 PM (3 वर्ष पहले)

SA का स्कोर- 264/6

Posted by :- Anurag Jha

46 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 264 रन है. डेविड मिलर 27 और ड्वेन प्रिटोरियस 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. साउथ अफ्रीका की नजरें 300 रनों तक पहुंचने पर हैं.

5:19 PM (3 वर्ष पहले)

SA का छठा विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

भारत को छठी सफलता मिल गई है. एंडिले फेलुक्वायो चार रन बनाकर श्रेयस अय्यर की थ्रो पर  रन आउट हुए. साउथ अफ्रीका का स्कोर- 228/6 रन है.

5:05 PM (3 वर्ष पहले)

SA को पांचवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

साउथ अफ्रीका का पांचवां विकेट गिर गया है. रस्सी वेन डर डुसेन ( 52) को युजवेंद्र चहल ने श्रेयस अय्यर के हाथों लपकवाया. साउथ अफ्रीका का स्कोर 37 ओवर्स के बाद पांच विकेट पर 219 रन है. डेविड मिलर दो और एंडिले फेलुक्वायो बगैर खाता खोले बीच मैदान पर हैं.

Advertisement
4:55 PM (3 वर्ष पहले)

डिकॉक हुए OUT

Posted by :- Anurag Jha

क्विंटन डिकॉक को आखिरकार भारतीय टीम आउट करने में सफल रही है. डिकॉक (124 रन) को जसप्रीत बुमराह ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया. 36 ओवर्स में साउथ अफ्रीका का स्कोर- 216/4 रन है.

यहां क्लिक करें-  Virat Kohli Daughter Vamika first picture, Ind Vs Sa 3rd ODI: विराट कोहली की बेटी की पहली झलक, मैच के दौरान अनुष्का संग नज़र आई वामिका

4:49 PM (3 वर्ष पहले)

SA का स्कोर 212/3 

Posted by :- Anurag Jha

35 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 212 रन है. क्विंटन डिकॉक 122 और रस्सी वेन डर डुसेन 50 रन बनाकर क्रीज हैं. दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय टीम की नाक में दम करके रखा हुआ है.

4:28 PM (3 वर्ष पहले)

डिकॉक का शतक

Posted by :- Anurag Jha

क्विंटन डिकॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 108 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. डिकॉक ने इस पारी में नौ चौके एवं दो छक्के लगाए हैं. भारत के खिलाफ उनका यह छठा शतक है. दूसरे छोर पर रस्सी वेन डर डुसेन भी 40 रन बनाकर क्रीज पर जम चुके हैं. दोनों के बीच अबतक 103 रनों की साझेदारी हो चुकी है. साउथ अफ्रीका का स्कोर 30.3 ओवरों में 173/3 रन है.

3:54 PM (3 वर्ष पहले)

डिकॉक-डुसेन की अर्धशतकीय साझेदारी

Posted by :- Anurag Jha

23 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 129 रन है. क्विंटन डिकॉक 77 और रस्सी वेन डर डुसेन 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 59 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

3:36 PM (3 वर्ष पहले)

डिकॉक का पचासा 

Posted by :- Anurag Jha

क्विंटन डिकॉक ने शानदार फार्म जारी रखते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. डिकॉक ने 59 गेंदों पर पांच चौके की मदद से यह आंकड़ा छुआ है. 18 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन है.

Advertisement
3:10 PM (3 वर्ष पहले)

SA को तीसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत को तीसरी सफलता मिल चुकी है. एडन मार्करम को दीपक चाहर ने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट करा दिया. मार्करम ने ‌15 रनों का योगदान दिया. 12.2 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन है.

2:38 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को दूसरी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिर चुका है. टेम्बा बावुमा को भारतीय कप्तान केएल राहुल ने एक सटीक थ्रो पर रन आउट किया. बावुमा ने आठ रनोंं का योगदान दिया. सात ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 36 रन है. डिकॉक 26 और एडन मार्करम बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं.

2:14 PM (3 वर्ष पहले)

SA को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत को तीसरे ही ओवर में पहली सफलता मिल गई है. जानेमन मलान (SA) को दीपक चाहर ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर आठ रन है. क्विंटन डिकॉक का साथ देने टेम्बा बावुमा क्रीज पर आए हैं.

2:08 PM (3 वर्ष पहले)

SA की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. भारत की ओर से पहला ओवर दीपक चाहर ने डाला, जिसमें दो रन बने. क्विंटन डिकॉक एक और जानेमन मलान खाता खोले बिना क्रीज पर हैं.

1:42 PM (3 वर्ष पहले)

SA में एक बदलाव

Posted by :- Anurag Jha

साउथ अफ्रीका XI: जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, रस्सी वेन डर डुसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुक्वायो, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगाला.

यहां क्लिक करें- Ind Vs Sa, 3rd ODI, Team India Playing 11: आखिरी मैच में टीम इंडिया ने किए 4 बदलाव, कप्तान राहुल नाम भी भूले, ये है प्लेइंग-11

Advertisement
1:39 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय टीम में चार बदलाव 

Posted by :- Anurag Jha

इस मुकाबले में जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा को चांस मिला है.

भारत की XI: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

1:35 PM (3 वर्ष पहले)

भारत ने टॉस जीत बॉलिंग चुनी

Posted by :- Anurag Jha

तीसरे वनडे में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज परिस्थितियों का किस तरह लाभ उठा पाते हैं.

1:19 PM (3 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में टॉस 

Posted by :- Anurag Jha

टीम इंडिया ओडीआई सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए तैयार है. यह मुकाबला कप्तान केएल राहुल के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सीरीज गंवाने के बाद उनके लीडरशिप रोल पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

1:11 PM (3 वर्ष पहले)

केपटाउन का मौसम बिल्कुल साफ

Posted by :- Mohit Grover

वनडे सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में खेला जा रहा है. मैच से ठीक पहले यहां धूप निकल रही है, ऐसे में पूरा मुकाबला होने के आसार हैं. टीम इंडिया इस मैच में जीत दर्ज कर अपने दौरे को अच्छे मोड़ पर खत्म करना चाहेगी. आखिरी मैच में कई अहम बदलाव भी हो सकते हैं.