IND vs SA 2nd T20I Score: सूर्यकुमार और रिंकू सिंह पर भारी पड़े रीजा हेंड्रिक्स... दूसरे मैच में भारत की झोली से ऐसे छीन ली जीत

IND vs SA 2nd T20I Score: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार (12 दिसंबर) को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया. इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं.

Advertisement
साउथ अफ्रीकी स्टार प्लेयर रीजा हेंड्रिक्स. (Getty) साउथ अफ्रीकी स्टार प्लेयर रीजा हेंड्रिक्स. (Getty)

aajtak.in

  • पोर्ट एलिजाबेथ,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:01 AM IST

India vs South Africa, IND vs SA 2nd T20I Score: साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम का आगाज बेकार रहा है. टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 5 विकेट से गंवा दिया. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बगैर टॉस के ही रद्द हो गया था. ऐसे में 3 मैचों की सीरीज में अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 14 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में होगा.

Advertisement

बारिश से बाधित इस मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में मेजबान टीम ने 5 विकेट गंवाकर 13.5 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया. मैच में रीजा हेंड्रिक्स ने 27 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान एडेन मार्करम ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाए.

ऐसे गिरे साउथ अफ्रीका के विकेट - (154/5, 13.5 ओवर्स)

पहला विकेट: मैथ्यू ब्रीटजके (16), विकेट- रनआउट (41/1)
दूसरा विकेट: एडेम मार्करम (30), विकेट- मुकेश कुमार (96/2)
तीसरा विकेट: रीजा हेंड्रिक्स (49), विकेट- कुलदीप यादव (108/3)
चौथा विकेट: हेनरिक क्लासेन (7), विकेट- मोहम्मद सिराज (108/4)
पांचवां विकेट: डेविड मिलर (17), विकेट- मुकेश कुमार (139/5)

सूर्या और रिंकू सिंह ने जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी

बता दें कि मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 19.3 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन बनाए थे. इसके बाद बारिश के कारण मैच रोक दिया गया और फिर अफ्रीका को 15 ओवर में टारगेट दिया गया.

Advertisement

भारतीय पारी में रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए. जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. रिंकू ने 30 गेंदों पर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी जड़ी.

रिंकू सिंह के लंबे छक्के ने तोड़ डाला ये कांच, हिल गया मीडिया बॉक्स, VIDEO

जबकि सूर्या ने मुकाबले में 29 गेंदों पर अर्धशतक ठोका. अपनी पारी में सूर्या ने 3 छक्के और 5 चौके जमाए. जबकि रिंकू ने 2 छक्के और 9 चौके जड़े. सूर्या ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 70 रनों की पार्टनरशिप की. अफ्रीकी तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं.

ऐसे गिरे भारतीय टीम के विकेट - (180/7, 19.3 ओवर्स)

पहला विकेट: यशस्वी जायसवाल (0), विकेट- मार्को जानसेन (0/1)
दूसरा विकेट: शुभमन गिल (0), विकेट- लिजाद विलियमस (6/2)
तीसरा विकेट: तिलक वर्मा (29), विकेट- गेराल्ड कोएत्जी (55/3)
चौथा विकेट: सूर्यकुमार यादव (56), विकेट- तबरेज शम्सी (125/4)
पांचवां विकेट: जितेश शर्मा (1), विकेट- एडेन मार्करम (142/5)
छठा विकेट: रवींद्र जडेजा (19), विकेट- गेराल्ड कोएत्जी (180/6)
सातवां विकेट: अर्शदीप सिंह (0), विकेट- गेराल्ड कोएत्जी (180/7)

इन 4 स्टार प्लेयर को नहीं मिली टीम में जगह

भारतीय टीम में ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को जगह नहीं मिली. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका टीम में स्टार स्पिनर केशव महाराज को जगह नहीं मिली है.

Advertisement

बता दें कि इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी कप्तानी संभाली थी. इस सीरीज में भारतीय टीम को 4-1 से दमदार जीत भी दिलाई थी.

भारत Vs साउथ अफ्रीका टी20 में हेड-टु-हेड

कुल मैच: 25
भारत जीता: 13
अफ्रीका जीता: 11
बेनतीजा: 1

साउथ अफ्रीका में भारत का टी20 रिकॉर्ड

कुल मैच: 14
भारत जीता: 8
भारत हारा: 4
बेनतीजा: 1
टाई: 1

मैच में ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार.

साउथ अफ्रीका टीम: रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीटजके, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्जी, लिजाद विलियमस और तबरेज शम्सी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement