PM’s XI vs India Practice Match Highlights: शुभमन-हर्षित ने किया कमाल... एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया की शानदार जीत

भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड टेस्ट से पहले प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ गुलाबी गेंद से दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल की. भारत की ओर से इस मुकाबले में हर्षित राणा और शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया.

Advertisement
Shubman Gill Shubman Gill

aajtak.in

  • केनबरा,
  • 01 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल (दिन-रात्रि) से खेला जाना है. एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री एकादश (PM XI) के खिलाफ दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला. केनबरा के मनुका ओवल में खेले गए इस प्रैक्टिस मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की.

Advertisement

मुकाबले में प्रधानमंत्री एकदाश की टीम ने 240 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 241 रनों के टारगेट को 42.5 ओवरों में चार विकेट खोकर अचीव कर लिया. चूंकि ये अभ्यास मैच था, ऐसे में जीत हासिल करने के बावजूद भारतीय टीम ने बाकी के 3.1 ओवर्स भी खेले. बता दें कि इस अभ्यास मैच का पहला दिन धुल गया था. बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण 30 नवंबर (शनिवार) को एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. दूसरे दिन भी मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा. ऐसे में यह मुकाबला 46-46 ओवर्स का कर दिया गया.

भारत की पारी की हाइलाइट्स (257/5, 46 ओवर): शुभमन की फिफ्टी
भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 16.3 ओवरों में 75 रन जोड़े. यशस्वी ने 9 चौके की मदद से 59 गेंदों पर 45 रन बनाए. यशस्वी को चार्ली एंडरसन ने कैच आउट कराया. वहीं राहुल 27 रन (44 गेंद, चार चौके) बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. चौथे नंबर पर उतरे कप्तान रोहित शर्मा (3 रन) कुछ खास नहीं कर पाए. रोहित को चार्ली एंडरसन ने अपना शिकार बनाया.

Advertisement

रोहित के आउट होने के बाद शुभमन गिल और नीतीश रेड्डी ने मोर्चा संभाला. शुभमन अर्धशतक बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. शुभमन ने 62 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे. जबकि नीतीश को लॉयड पोप ने बोल्ड किया. नीतीश ने 5 चौके और एक सिक्स की मदद से 32 गेंदों पर 42 रन बनाए. यहां से रवींद्र जडेजा (27), वॉशिंगटन सुंदर (41*) ने भी उपयोगी बल्लेबाजी कर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई

PM XI की पारी की हाइलाइट्स (240/10, 43.2 ओवर): कोंस्टास का शतक, हर्षित के 4 विकेट
मुकाबले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी प्रधानमंत्री एकदाश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पांचवें ओवर में ही मैट रेनशॉ (5) का विकेट दिया, जो मोहम्मद सिराज की गेंद पर चलते बने. इसके बाद जेडेन गुडविन (4) को आकाश दीप ने सस्ते में निपटा दिया. 22 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद ओपनर सैम कोंस्टास और जैक क्लेटन ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की पार्टनरशिप हुई. 

यहां से हर्षित राणा ने 2 ओवरों में चार विकेट लेकर मेजबानों की कमर तोड़ दी. हर्षित ने सबसे पहले क्लेटन को बोल्ड किया, जिन्होंने 6 चौके की मदद से 52 गेंदों पर 40 रन बनाए. फिर हर्षित ने ओलिवर डेविस (0), कप्तान जैक एडवर्ड्स (1) और विकेटकीपर सैम हार्पर (0) को भी सस्ते में निपटा दिया. एडेन ओकोनोर (4) भी कुछ खास नहीं कर सके और प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने. कॉनर के आउट होने के समय पीएम इलेवन का स्कोर सात विकेट पर 138 रन था.

Advertisement

इसके बाद सैम कोंस्टास और हान्नो जैकब्स ने मोर्चा संभाला. कोंस्टास तो शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे. कोंस्टास ने 97 गेंदों पर 107 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं जैकब्स ने 4 चौके और दो सिक्स की मदद से 60 गेंदों पर 61 रन बनाए.  भारत की ओर से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं आकाश दीप को दो विकेट मिला. रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.

भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक गुलाबी गेंद से चार टेस्ट मैच खेले हैं और उसे इस दौरान एकमात्र हार चार साल पहले एडिलेड में मिली जब टीम 36 रन पर आउट हो गई थी. गुलाबी गेंद से सूर्यास्त के समय खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होता है. पर्थ टेस्ट में ऐतिहासिक जीत से भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा है. अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे कप्तान रोहित शर्मा और अंगूठे की चोट से उबरे शुभमन गिल टीम में लौटे हैं. रोहित और यशस्वी जायसवाल ओपनर बल्लेबाज हैं, लेकिन पर्थ टेस्ट में जायसवाल और केएल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया.

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.

Advertisement

प्रधानमंत्री एकादश: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), चार्ली एंडरसन, माहली बीयर्डमैन, स्कॉट बोलैंड, जैक क्लेटन, एडेन ओकोनोर, ओली डेविस, जेडेन गुडविन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), हान्नो जैकब्स, सैम कोंस्टास, लॉयड पोप, मैथ्यू रेनशॉ, जेम रियान.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement