Ind Vs Pak Asia Cup 2022: चोट से परेशान भारत-पाकिस्तान, पहले मैच से कितना अलग होगा आज का मुकाबला?

भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर एशिया कप में आमने-सामने हैं. रविवार को होने वाले मैच में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं, इस बार रवींद्र जडेजा टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वह चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

Advertisement
Team India (Getty) Team India (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में एक बार फिर महामुकाबला होने को है. पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार है, जब दोनों टीमें आमने-सामने हैं. 28 अगस्त को हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी थी, लेकिन उस मुकाबले के बाद दोनों ही टीमों में काफी कुछ बदल गया है. 

भारत और पाकिस्तान दोनों ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही हैं, ऐसे में अब जब रविवार को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, तो नए बदलाव के साथ मैदान पर सामने आएंगी. 

Advertisement

क्लिक करें: भारत से मुकाबला, मगर रात को कहां निकल पड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी?  

दोनों टीमें चोट से परेशान

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हुए मैच के बाद भारत को एक बड़ा झटका लगा, क्योंकि टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए. रवींद्र जडेजा की चोट काफी गंभीर बताई जा रही है, ऐसे में उनका टी-20 वर्ल्डकप में शामिल होना भी मुश्किल कहा जा रहा है. एशिया कप में भारत ने अभी तक दो मैच खेले हैं, दोनों में ही रवींद्र जडेजा प्लेइंग-11 का हिस्सा थे.

ऐसे में अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है, देखना होगा कि क्या उन्हें सीधा प्लेइंग-11 में जगह मिलती है या फिर किसी और को मौका मिलता है. सिर्फ रवींद्र जडेजा ही नहीं बल्कि तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान भी बुखार से पीड़ित हैं, जिसकी जानकारी कोच राहुल द्रविड़ ने दी थी. ऐसे में वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. 

Advertisement

पाकिस्तान में भी चोट ने मचाई हलचल

भारतीय टीम ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी टीम भी चोट की वजह से परेशान है. भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार प्लेयर शाहनवाज़ दहानी साइड स्ट्रेन की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए. वह अभी तक खेले गए पाकिस्तान के दोनों मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. पाकिस्तान के साथ पहले ही समस्या थी कि शाहीन शाह अफरीदी टूर्नामेंट में उनके साथ नहीं थे. 

यानी यह साफ है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें 4 सितंबर को होने वाले मैच में नई प्लेइंग-11 के साथ मैदान में होंगी. भारत ऋषभ पंत को मौका देता है, या अश्विन-अक्षर में से किसी एक स्पिनर को खिलाया जाता है यह देखना होगा.  

एशिया कप 2022:

भारत: पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराया
पाकिस्तान: भारत से 5 विकेट से हार मिली, हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से हराया


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement