भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह पूरी तरह नाकाम रहे. इस टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल महज 10 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल ने इस दौरान 45 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक चौका लगाया. राहुल को स्पिन गेंदबाज ताइजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
हालांकि ऑन-फील्ड अंपायर ने शुरुआत में राहुल को आउट नहीं दिया, लेकिन ताइजुल ने अपने कप्तान शाकिब अल हसन से डीआरस लेने पर जोर दिया. रिप्ले में तीन रेड दिखाए गए और राहुल को आउट दे दिया गया. ताइजुल यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपने अगले ही ओवर में उन्होंने शुभमन गिल का विकेट लिया, जिन्होंने चटगांव टेस्ट में शतक लगाया था.
केएल राहुल के एक बार फिर फ्लॉप रहने के बाद फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा. एक फैन ने लिखा कि राहुल टेस्ट क्रिकेट में भी फ्रॉड हैं. वहीं एक का मानना था कि राहुल को कूड़ेदान में फेंक दिया जाना चाहिए और अगर भारत को कोई टूर्नामेंट जीतना है तो उन्हें केवल आईपीएल में खेलने की अनुमति दी जाए.
चटगांव टेस्ट की पहली में केएल राहुल 22 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए. इस दौरान उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया था और तीन चौके लगाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में केएल राहुल के पास बड़ी पारी खेलने का मौका था. लेकिन वह 23 रन बनाकर आउट हो गए थे. दोनों पारियों में राहुल को खालेद अहमद ने ही चलता किया था.
मुकाबले की बात करें तो भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी को 227 रनों पर ढेर कर दिया. मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली. वहीं नजमुल हुसैन ने 24 और लिटन दास ने 25 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से उमेश यादव और आर. अश्विन ने चार-चार खिलाड़ियों को आउट किया. जवाब में भारत की भी शुरुआत काफी खराब रही और उसने 100 रन के अंदर ही चार विकेट खो दिए.
aajtak.in