IND vs BAN 2nd Test: 'डस्टबिन में डालो...', केएल राहुल के फ्लॉप शो पर भड़के फैन्स

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी भारतीय कप्तान केएल राहुल का बल्ला नाकाम रहा है. इस टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल महज 10 रन बनाकर ताइजुल इस्लाम की गेंद पर आउट हो गए. केएल राहुल के एक बार फिर फ्लॉप रहने के बाद फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा.

Advertisement
केएल राहुल केएल राहुल

aajtak.in

  • ढाका,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह पूरी तरह नाकाम रहे. इस टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल महज 10 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल ने इस दौरान 45 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक चौका लगाया. राहुल को स्पिन गेंदबाज ताइजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

Advertisement

हालांकि ऑन-फील्ड अंपायर ने शुरुआत में राहुल को आउट नहीं दिया, लेकिन ताइजुल ने अपने कप्तान शाकिब अल हसन से डीआरस लेने पर जोर दिया. रिप्ले में तीन रेड दिखाए गए और राहुल को आउट दे दिया गया. ताइजुल यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपने अगले ही ओवर में उन्होंने शुभमन गिल का विकेट लिया, जिन्होंने चटगांव टेस्ट में शतक लगाया था.

केएल राहुल के एक बार फिर फ्लॉप रहने के बाद फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा. एक फैन ने लिखा कि राहुल टेस्ट क्रिकेट में भी फ्रॉड हैं. वहीं एक का मानना था कि राहुल को कूड़ेदान में फेंक दिया जाना चाहिए और अगर भारत को कोई टूर्नामेंट जीतना है तो उन्हें केवल आईपीएल में खेलने की अनुमति दी जाए.

चटगांव टेस्ट की पहली में केएल राहुल 22 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए. इस दौरान उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया था और तीन चौके लगाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में केएल राहुल के पास बड़ी पारी खेलने का मौका था. लेकिन वह 23 रन बनाकर आउट हो गए थे. दोनों पारियों में राहुल को खालेद अहमद ने ही चलता किया था.

Advertisement

मुकाबले की बात करें तो भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी को 227 रनों पर ढेर कर दिया. मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली. वहीं नजमुल हुसैन ने 24 और लिटन दास ने 25 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से उमेश यादव और आर. अश्विन ने चार-चार खिलाड़ियों को आउट किया. जवाब में भारत की भी शुरुआत काफी खराब रही और उसने 100 रन के अंदर ही चार विकेट खो दिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement