भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 295 रनों से रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भारतीय टीम की ये सबसे बड़ी टेस्ट जीत रही. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से लीड ले ली. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.
पिंक बॉल से प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया
चूंकि एडिलेस्ट टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाना है, जिसके चलते भारतीय टीम गुलाबी गेंद से जमकर प्रैक्टिस कर रही है. इसी कड़ी में भारतीय टीम मनुका ओवल में 30 जनवरी से प्रधान मंत्री एकादश के खिलाफ गुलाबी गेंद से दो दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी. उधर दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए एक बेहतरीन खबर सामने आई है.
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने प्रैक्टिस शुरु कर दी है, जो पर्थ टेस्ट से बाहर रहे थे. शुभमन को पर्थ टेस्ट से पहले भारत-ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. शुभमन ने 29 नवंबर (शुक्रवार) को मनुका ओवल में बारिश के बीच अभ्यास किया. उन्होंने सबसे पहले थ्रोडाउन का सामना किया. इसके लगभग आधे घंटे बाद उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और यश दयाल का नेट्स पर सामना किया.
अब पूरी उम्मीद शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. गिल यदि दूसरे टेस्ट में खेलते हैं, तो केएल राहुल को लोअर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करनी होगी. राहुल ने पर्थ टेस्ट में ओपनिंग की थी, मगर रोहित शर्मा की वापसी के बाद अब ओपनिंग स्लॉट उनके लिए उपलब्ध नहीं है.
29 नवंबर को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी नेट्स में अभ्यास किया. रोहित निजी कारणों से पहले टेस्ट से बाहर रहे थे. मनुका ओवल में रोहित सबसे पहले नेट्स पर पहुंचे. फिर यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली भी आ गए. हालांकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने नेट्स पर गेंदबाजी नहीं की.
ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी
aajtak.in