IND vs AUS: पर्थ वनडे में रोहित-कोहली पक्के, कुलदीप-सुंदर में टक्कर, जानें संभावित प्लेइंग 11

भारत आठ महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करने जा रहा है, जब वह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. शुभमन गिल पहली बार वनडे कप्तान के रूप में उतरेंगे, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे ब्रेक के बाद वापसी करेंगे. टीम संयोजन में सबसे बड़ा फैसला कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर के बीच होगा.

Advertisement
पर्थ वनडे में इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका (Photo: BCCI) पर्थ वनडे में इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका (Photo: BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

वर्ल्ड की नंबर 1 वनडे टीम भारत रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी. भारत ने अपना आखिरी वनडे मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेला था. तब से बहुत कुछ बदल चुका है. रोहित शर्मा अब कप्तान नहीं हैं. उनकी जगह शुभमन गिल अब अपनी वनडे कप्तानी की शुरुआत करेंगे. हालांकि, प्रशंसकों के लिए यह खुशी का पल होगा क्योंकि रोहित और विराट कोहली दोनों लंबे ब्रेक के बाद टेस्ट से संन्यास लेने के बाद वापसी कर रहे हैं. 19 अक्तूबर को पर्थ में पहला वनडे मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में सबसे बड़ा सवाल प्लेइंग इलेवन को लेकर है.

Advertisement

इन खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 में जगह तय

रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर. इसके अलावा कप्तान गिल. इन चारों की प्लेइंग 11 में जगह तय मानी जा रही है. केएल राहुल वनडे में पहले पसंद के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं, इसलिए वे नंबर 5 पर उतरेंगे. हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में नीतीश कुमार रेड्डी को नंबर 6 पर मौका मिल सकता है. 


वाशिंगटन सुंदर या कुलदीप यादव

टॉप-6 तय होने के साथ और अक्षर पटेल के नंबर 7 पर आने की संभावना के बीच चयन की उलझन बढ़ गई है. कुलदीप यादव बेहतरीन फॉर्म में हैं, लेकिन क्या गंभीर अपने पसंदीदा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को बाहर बैठाएंगे? सुंदर बल्लेबाज़ी में गहराई लाते हैं, जबकि कुलदीप अपनी विविधता के कारण पर्थ जैसी पिच से भी स्पिन निकाल सकते हैं. 

तेज गेंदबाज़ी संयोजन

Advertisement

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत मोहम्मद सिराज पर निर्भर करेगा. उन्होंने एशिया कप में जगह नहीं बनाई थी, लेकिन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन उन्हें पहले वनडे के लिए पसंदीदा बनाता है. सिराज के साथ बाकी दो पेसरों को लेकर गिल-गंभीर को निर्णय लेना होगा. अर्शदीप सिंह, जिन्हें एशिया कप में ज्यादा मौके नहीं मिले, बुमराह की जगह वापसी कर सकते हैं. अर्शदीप ने आखिरी वनडे फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

तीसरे पेसर के लिए हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा में मुकाबला होगा. प्रसिद्ध तेज़ी और बाउंस के लिए जाने जाते हैं, जबकि गंभीर का भरोसा राणा पर है क्योंकि वह बल्लेबाज़ी में थोड़ी गहराई लाते हैं. अगर कुलदीप खेलते हैं, तो राणा को चुना जाना लगभग तय है.

यह भी पढ़ें: '3 शतक भी बनाएंगे तो...', रोहित-विराट के ODI फ्यूचर पर अजीत अगरकर की दो टूक

भारत की संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर / कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेल‍िया की भारत की 15 सदस्यीय ODI  टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जायसवाल.

Advertisement

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ODI शेड्यूल 
19 अक्टूबर- पहला वनडे, पर्थ
23 अक्टूबर- दूसरा वनडे, एडिलेड
25 अक्टूबर- तीसरा वनडे, सिडनी
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement