Ind Vs Aus ODI Series: ये टेस्ट नहीं वनडे है... बचकर रहे टीम इंडिया, भारत में भी हावी है ऑस्ट्रेलिया!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है. हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, लेकिन अब बारी वनडे सीरीज की है. जहां ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहतर रहा है, टीम इंडिया के सामने किस तरह की चुनौती हैं आइए जानते हैं...

Advertisement
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (File Pic) भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (File Pic)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से हो रहा है. इस साल के आखिर में भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप होना है, ऐसे में दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत इस सीरीज में लगाती हुई दिखेंगी. बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं, ऐसे में अब उसकी नज़र वनडे सीरीज में भी जीत हासिल करने पर है. 

Advertisement

हालांकि, टीम इंडिया के लिए यह आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का भारत में भी रिकॉर्ड काफी बेहतर है. ऐसे में भारतीय टीम को हर मोर्चे पर ऑस्ट्रेलिया के सामने बचकर चलना होगा. क्योंकि कंगारू टीम ने 2019 में भारत को उसके घर में ही वनडे सीरीज में हराया था. 

आंकड़ों पर नज़र डालें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में अभी तक कुल 143 मैच हुए हैं, इनमें 80 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि 53 मैच में भारत ने जीत दर्ज की है. वहीं अगर भारत में हुए वनडे मैच का रिकॉर्ड देखें तो कुल 64 मैच में 30 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 29 मैच भारत ने जीते हैं.  

टीम कुल मैच जीत हार बेनतीजा
भारत 143 53 80 10
         

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे: हेड-टू-हेड
- भारत (1980-2020)- 143 मैच, 53 जीते, 80 हारे, 10 बेनतीजा
- ऑस्ट्रेलिया (1980-2020)- 143 मैच, 80 जीते, 53 हारे, 10 बेनतीजा

Advertisement

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे: हेड-टू-हेड (भारत में)
- भारत (1984-2020)- 64 मैच, 29 जीते, 30 हारे, 5 बेनतीजा
- ऑस्ट्रेलिया (1984-2020)- 64 मैच, 30 जीते, 29 हारे, 5 बेनतीजा

क्लिक करें: हार्दिक कप्तान, श्रेयस बाहर... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आसान नहीं है वनडे सीरीज

जब भारत को घर में हरा गया था ऑस्ट्रेलिया

ज्यादा पुरानी बात नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को भारत में ही हरा दिया था. साल 2018/19 की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-2 से मात दी थी. सीरीज के पहले दो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया यहां लड़खड़ा गई थी और आखिरी तीन मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम की थी. 

उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 2 शतक जड़े थे और 5 मैच में 383 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे थे. भारत की ओर से विराट कोहली ने 5 मैच में 310 रन बनाए थे, इसमें 2 शतक भी शामिल थे. 

वनडे सीरीज में हैं ये बड़ी मुश्किलें

टेस्ट सीरीज़ में इस तरह की पिच तैयार हुईं, जिसपर गेंद बड़ी टर्न होती थी. ऐसे में भारतीय टीम को बेनेफिट रहा था, लेकिन वनडे सीरीज में ऐसा कम ही होगा. क्योंकि वनडे में मैच को रोमांचक बनाने के हिसाब से यहां बल्लेबाजों के मुफीद पिच तैयार हो सकती है, जहां स्पिनर्स को इतना टर्न नहीं मिलेगा. ऐसे में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से कड़ा मुकाबला करना होगा. 

Advertisement

इनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में उपलब्ध नहीं होंगे, वह दूसरे-तीसरे वनडे में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. वनडे सीरीज से ठीक पहले स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी चोटिल हो गए हैं और वह सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में उनकी जगह कोई बेहतर विकल्प चुनना होगा, क्योंकि पिछले कुछ वक्त में श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड वनडे में काफी बेहतर रहा है. 

भारतीय टीम

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
•    पहला मैच- 17 मार्च, शुक्रवार, मुंबई (दोपहर 1.30 बजे)
•    दूसरा मैच- 19 मार्च, रविवार, विशाखापत्तनम (दोपहर 1.30 बजे)
•    तीसरा मैच- 22 मार्च, बुधवार, चेन्नई (दोपहर 1.30 बजे)

ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (c), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लैबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, लोकेश राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे: सबसे ज्यादा रन
 - सचिन तेंदुलकर: 71 मैच, 3077 रन, 44.59 एवरेज
- रोहित शर्मा: 40 मैच, 2208 रन, 61.33 एवरेज
 - रिकी पोंटिंग: 59 मैच, 2164 रन, 40.07 एवरेज
 - विराट कोहली: 43 मैच, 2083 रन, 54.81 एवरेज
 - एमएस धोनी: 55 मैच, 1660 रन, 44.86 एवरेज

Advertisement

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे: सबसे ज्यादा विकेट
 - ब्रेट ली: 32 मैच, 55 विकेट, 21.00 एवरेज
 - कपिल देव: 41 मैच, 45 विकेट, 27.68 एवरेज
 - मिचेल जॉनसन: 27 मैच, 43 विकेट, 26.06 एवरेज
 - स्टीव वॉ: 53 मैच, 43 विकेट, 29.46 एवरेज      
 - अजीत अगरकर: 21 मैच, 36 विकेट, 28.41 एवरेज 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement