India vs Australia 1st Match: अगले महीने शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले 'ड्रेस रिहर्सल' मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है. इस सीरीज में श्रेयस अय्यर को अपनी मैच फिटनेस साबित करनी होगी, जबकि सूर्यकुमार यादव को वनडे क्रिकेट में अपना रिकॉर्ड दुरुस्त करना होगा.
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 सितंबर) मोहाली में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 1.30 से शुरू होगा. बता दें कि इस सीरीज के सभी मैच इसी समय पर खेले जाएंगे.
सीरीज के दो मैचों से बाहर हैं ये 4 बड़े खिलाड़ी
भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और हरफनमौला हार्दिक पंड्या पहले दो मैच नहीं खेलेंगे. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सुनहरा मौका है.
मुंबई के दोनों बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अपनी अपनी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, ताकि अपने करियर के सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकें.
कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्टिंग... वर्ल्ड कप से पहले सामने हैं ये 5 चैलेंज
अय्यर ने 6 महीनों में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली
28 साल के अय्यर ने पिछले छह महीने में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है. स्ट्रेस फ्रैक्चर की सर्जरी कराने के बाद लौटे अय्यर एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कमर में जकड़न के कारण फिर बाहर हो गए, जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं.
चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कहा है कि अय्यर तीनों मैच खेल सकते हैं, लेकिन यह देखना होगा कि अगले पांच दिन में तीन मैचों के दौरान क्या वह पूरे 100 ओवर खेल पाएंगे. भारत को विश्व कप में बीच के ओवरों में स्पिनरों को खेलने के लिये अय्यर की जरूरत है.
सूर्यकुमार टी20 में नंबर एक बल्लेबाज भले ही हों, लेकिन वनडे में उस फॉर्म को दोहरा नहीं सके हैं. अब तक 27 वनडे खेलने वाले सूर्या का एवरेज 25 है, जो उनकी काबिलियत की बानगी नहीं देता. उन्हें विश्व कप के लिए प्रारंभिक टीम में रखा गया है और अब उन्हें चयनकर्ताओं के भरोसे पर खरा उतरना होगा.
अश्विन के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे खुले
स्पिनर अक्षर पटेल के चोटिल होने से 37 साल के रविचंद्रन अश्विन के लिए दरवाजा खुला है. अक्षर समय रहते ठीक नहीं होते तो अश्विन अपने करियर का तीसरा और आखिरी विश्व कप खेल सकते हैं.
दो सप्ताह पहले ही टीम प्रबंधन उनके बारे में सोच भी नहीं रहा था लेकिन अब टीम में जगह बनाने के लिए उनके और वॉशिंगटन सुंदर के बीच मुकाबला है. सूत्रों की मानें तो आगामी तीन मैचों में अच्छा नहीं खेलने पर भी अश्विन को सुंदर पर तरजीह मिल सकती है. डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ से अश्विन की जंग रोचक हो सकती है.
कुलदीप यादव और पंड्या की गैर मौजूदगी में अश्विन और सुंदर दोनों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका होगा. वैसे अगर अक्षर फिट हो जाते हैं तो टीम प्रबंधन उन्हें ही चुनेगा. रोहित के नहीं खेलने पर ईशान किशन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. अय्यर को कोहली की जगह उतारा जाएगा.
ऋतुराज को एशियन गेम्स से बुलाया गया
एशियाई खेलों में भाग ले रही भारतीय टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को कवर के तौर पर रखा गया है और दूसरे मैच के बाद वह हांगझोउ रवाना हो जाएंगे. भारत ने अपने किसी भी तेज गेंदबाज को आराम नहीं दिया है, लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को तीन में से एक मैच में आराम दिया जा सकता है.
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका से हाल ही में सीरीज 2-3 से हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी है. उसने भारत में मार्च में पिछली वनडे सीरीज जीती थी. विश्व कप में दोनों टीमों का सामना 8 अक्टूबर को होना है.
ट्रेविस हेड की चोट से मार्नस लाबुशेन को मौका मिला है, जिसे वह भुनाना चाहेंगे. भारत की सपाट पिचों पर हालांकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के लिए असल चुनौती होगी.
ऑस्ट्रेलिया की टीम में कितना दम?
वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया अभी तक अपनी फेवरेट प्लेइंग 11 नहीं बना पाया है. हेड की चोट के कारण अब टीम कॉम्बिनेशन को बदला गया है. कप्तान पैट कमिंस, स्टीवन स्मिथ और मिशेल स्टार्क सभी वापस आ गए हैं और ग्लेन मैक्सवेल शुक्रवार को आएंगे. हालांकि मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क ये दोनों ही मोहाली में होने वाला पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे. स्मिथ संभवतः सभी तीन मैच खेलेंगे और कमिंस भी ऐसा करना चाहते हैं. जहां तक मैक्सवेल की बात है, इस बात पर कुछ अनिश्चितता बनी हुई है कि वह 50 ओवर के क्रिकेट में कितना खेल पाएंगे.
एक दिलचस्प नाम मैट शॉर्ट का है, जिन्हें हेड की जगह सीरीज के लिए के लिए बुलाया गया है. वह ऐसे सलामी बल्लेबाज हैं जो अपने बल्ले से तबाही मचा सकते हैं और अच्छी ऑफस्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. अगर वह अंतिम 11 में जगह बनाते हैं तो यह देखना होगा.
पहले मैच में दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एडम जाम्पा, मार्कस स्टेाइनिस, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट.
aajtak.in