वैभव सूर्यवंशी-आयुष म्हात्रे हुए फेल, पर लोअर ऑर्डर में इस बैटर ने कर दिया कमाल... इंग्लैंड दौरे पर इंडिया अंडर-19 टीम की धमाकेदार जीत

इंडिया अंडर-19 टीम ने यंग लॉयन्स आमंत्रण एकादश (Young Lions Invitational XI) के खिलाफ 231 रनों से जीत हासिल की. इस मुकाबले में कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने निराश किया.

Advertisement
Harvansh Pangalia Harvansh Pangalia

aajtak.in

  • लोफबोरो (इंग्लैंड),
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

भारत की अंडर-19 टीम इंग्लैंड दौरे पर गई है, जहां उसे इंग्लैंड की अंडर-19 के खिलाफ पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैच खेलने हैं. इस दौरे पर अंडर-19 टीम की कप्तानी 17 साल के आयुष म्हात्रे संभाल रहे हैं. वहीं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भी टीम का पार्ट हैं. आयुष और वैभव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हालिया सीजन में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थीं.

Advertisement

अब इंडिया अंडर-19 टीम ने वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले 24 जून (मंगलवार) को यंग लॉयन्स आमंत्रण एकादश (Young Lions Invitational XI) के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेला. लोफबोरो के हेजलग्रेव ग्राउंड पर आयोजित इस मुकाबले में इंडिया अंडर-19 टीम ने 231 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया अंडर-19 की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 91 रनों के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे.

वैभव-म्हात्रे ने किया निराश, फिर 9वें नंबर के बैटर का शतक

इस दौरान कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने निराश किया. म्हात्रे 1 रन बनाकर जय सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए. वहीं वैभव को 17 रनों के निजी स्कोर पर मैथ्यू फिरबैंक ने चलता किया. पांच विकेट गिरने के बाद लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बैटिंग करके मेजबानों के होश उड़ा दिए. नतीजतन इंडिया अंडर-19 ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 442 रन बना दिए.

Advertisement

नौवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे हरवंश पंगालिया ने 9 छक्के और 8 चौके की मदद से 52 बॉल पर 103 रन बनाए. वहीं कनिष्क चौहान ने पांच चौके और इतने ही छक्के की मदद से 67 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली. राहुल कुमार (60 गेंदों पर 73 रन, पांच छक्के और 4 चौके) और आरएस अम्बरीश (47 बॉल पर 72 रन, 6 चौके और 4 छक्के) ने भी बल्ले से धमाल मचाया. कनिष्क और राहुल के बीच छठे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी हुई. वहीं हरवंश और अम्बरीश ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 128 रन जोड़े.

मेजबान टीम के कप्तान ने जड़ा शतक

443 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए यंग लॉयन्स आमंत्रण एकादश की टीम 41.1 ओवर में 211 रनों पर सिमट गई. मेजबान टीम के कप्तान विल बेनिसन ने शतकीय पारी खेली, लेकिन वो टीम के काम नहीं आई. बेनिसन ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए, जिसमें 14 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. इंडिया-ए की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने सर्वााधिक तीन विकेट झटके. नमन पुष्पक और विहान मल्होत्रा को भी दो-दो सफलताएं हासिल हुईं.

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान/विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), आरएस अम्बरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, अनमोलजीत सिंह, दीपेश देवेंद्रन, नमन पुष्पक.

Advertisement

इंडिया-अंडर 19 टीम का शेड्यूल 
27 जून: पहला वनडे-होव
30 जून: दूसरा वनडे-नॉर्थेम्पटन
2 जुलाई: तीसरा वनडे-नॉर्थेम्पटन
5 जुलाई: चौथा वनडे- वॉर्सेस्टर
7 जुलाई: पांचवां वनडे-वॉर्सेस्टर
12 से 15 जुलाई: पहला मल्टी-डे मैच,बेकेनहैम
20 से 23 जुलाई: दूसरा मल्टी-डे मैच, चेम्सफोर्ड

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement