India Tour of England 2025: रोहित शर्मा होंगे इंग्लैंड दौरे पर कप्तान? 35 ख‍िलाड़ी शॉर्ट ल‍िस्ट... साई सुदर्शन-करुण नायर को मिलेगा मौका!

भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की संभावना है. वहीं इस दौरे के ल‍िए 35 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस दौरे के ल‍िए साई सुदर्शन, रजत पाटीदार और करुण नायर को मौका मिलने की संभावना है. वहीं कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है.

Advertisement
Rohit Sharma-Karun nair (PTI/ File photo) Rohit Sharma-Karun nair (PTI/ File photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

भारत के इंग्लैंड दौरे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया र‍िपोर्टों में इस बात का दावा किया गया है कि इंग्लैंड दौरे पर भी रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे. इसके अलावा, भारत और इंडिया ए के लिए कुल 35 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 

टीम का चयन मई के दूसरे सप्ताह तक तक किया जा सकता है. साई सुदर्शन को बैकअप खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है, जबकि रजत पाटीदार और करुण नायर को नंबर 5 और 6 पर खेलने के लिए विचार किया जा रहा है. TOI की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है. वहीं कुलदीप यादव की वापसी की संभावना जताई जा रही है, जो टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट में दावा किया गया है BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने ट्रैवल प्लान यात्रा की व्यवस्था शुरू कर दी है. सेलेक्टर्स को मई के दूसरे सप्ताह तक टीमों का चयन करने की उम्मीद है. टीम में सेलेक्शन के दौरान चिंता का एक बड़ा केंद्र नंबर 5 या 6 पर मध्य-क्रम टेस्ट बल्लेबाज को ढूंढना है. माना जा रहा है सेलेक्टर्स रजत पाटीदार और करुण नायर को इस कमी को पूरा करने के लिए देख रहे हैं. इन दोनों को भारत 'ए' सीरीज में आजमाया जा सकता है, जो 25 मई को आईपीएल समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर शुरू होगी. दिलचस्प बात यह है कि श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को अभी तक इस ल‍िस्ट में शामिल नहीं किया गया है. 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया- रोहित शर्मा के कप्तान बनने की संभावना सबसे ज्यादा है, क्योंकि बोर्ड को लगता है कि इंग्लैंड दौरे के दौरान एक मजबूत कप्तान की जरूरत होगी, जैसे ऑस्ट्रेलिया दौरे में थी. मध्यक्रम के बारे में, टीम प्रबंधन ने सरफराज खान पर ज्यादा भरोसा नहीं दिखाया है. नायर और पाटीदार दोनों रेड बॉल के अनुभवी खिलाड़ी हैं और अच्छी फॉर्म में हैं, इसलिए उम्मीद है कि उनमें से एक को भारत 'ए' टीम में जगह मिल सकती है. अय्यर को पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में उनके खराब प्रदर्शन के कारण बाहर कर दिया गया था. अंतिम फैसला अभी लिया जाना बाकी है. यह भी जानकारी मिली है कि साई सुदर्शन को इस सीरीज के लिए तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा है. 

Advertisement

कुलदीप को भी मिलेगा मौका? 
र‍िपोर्ट में दावा है कि इस ल‍िस्ट में एक और अहम नाम कुलदीप यादव का भी है. कुलदीप काफी समय से विदेशों में टेस्ट मैचों के लिए टीम से बाहर हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद, चयनकर्ता कुलदीप को एक आक्रमक स्पिन विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं. वहीं इस दौरे पर कुछ अच्छे रिजर्व खिलाड़ी भी साथ ले जाएंगे, जिनमें ज्यादातर बैकअप पेसर होंगे, जो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के विकल्प के तौर पर होंगे, साथ ही कुछ स्पिनर भी हो सकते हैं. सेलेक्टर्स  मोहम्मद सिराज को लेकर चिंतित हैं क्योंकि बुमराह और शमी की अनुपस्थिति में वह मुख्य पेसर के रूप में कदम कारगर नहीं दिखे. कुछ नियमित टेस्ट खिलाड़ी को भारत 'ए' टीम के साथ तीन फर्स्ट क्लास मैचों में खेलते हुए मैच अभ्यास करने को कहा जा सकता है. 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (2025) 
20-24 जून: पहला टेस्ट, हेडिंग्ले 
2-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम 
10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स 
23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर 
31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट, द ओवल

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement