Team India Prediction For T20 World Cup 2024: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर लगभग सभी क्रिकेट बोर्ड अपनी तैयारी कर चुके हैं. टूर्नामेंट के लिए आईसीसी ने टीम घोषित करने की डेडलाइन 1 मई रखी है. यानी इस डेट तक में सभी 20 देशों को अपनी-अपनी टीमें चुन लेनी है.
इसी के तहत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है. बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा.
कोहली-पंत और पंड्या को भी मिलेगी जगह
इसी बीच पीटीआई की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस बार बीसीसीआई अपनी वर्ल्ड कप की टीम में कोई खास बदलाव नहीं करेगी. किसी नए चेहरे को भी जगह नहीं मिलेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम में विराट कोहली, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या समेत 20 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी.
इनमें 5 स्टैंड बाय पर रहेंगे. बता दें कि अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय चयनकर्ताओं की मीटिंग इस महीने की आखिरी तारीख (30 अप्रैल) या अगले माह के पहले दिन हो सकती है. इसी दिन टीम ऐलान भी हो सकता है.
20 सदस्यीय भारतीय टीम में 5 स्टैंड बाय
मगर इससे पहले रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 20 सदस्यीय भारतीय टीम में 6 बल्लेबाज शामिल हो सकते हैं. इनके अलावा 4 ऑलराउंडर, 3 स्पेशलिस्ट स्पिनर और 3 विकेटकीपर के अलावा 4 तेज गेंदबाज टीम में शामिल हो सकते हैं. इनमें से ही 5 को स्टैंड बाय पर रखा जाएगा.
वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित 20 सदस्यीय टीम (5 स्टैंड बाय)
बल्लेबाज (6): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह.
ऑलराउंडर (4): हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे और अक्षर पटेल.
स्पेशलिस्ट स्पिनर (3): कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई.
विकेटकीपर (3): ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन.
तेज गेंदबाज (4): जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.
3 स्टेज में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप
इस बार टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा. सभी 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में एंट्री करेंगी. इसके बाद फिर सभी 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. सेमीफाइनल मुकाबलों के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.
टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप:
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
aajtak.in