India Playing 11 Vs England 1st Test Match: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच आज से हैदराबाद में टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह पहला मुकाबला है. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल में खेला जाएगा.
इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस के दौरान ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान करेंगे. भारतीय टीम विराट कोहली की गैरमौजूदगी में यह मुकाबला खेलेगी.
कोहली की गैरमौजूदगी में ये हो सकता है कॉम्बिनेशन
कोहली ने निजी कारणों से सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से आराम लिया है. ऐसे में कप्तान रोहित के लिए प्लेइंग-11 चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. कोहली की गैरमौजूदगी में मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का कॉम्बिनेशन आजमाया जा सकता है.
इसके बाद छठे नंबर पर स्पिन ऑलराउंडर वींद्र जडेजा और उनके बाद विकेटकीपर केएस भरत आ सकते हैं. निचले क्रम में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ रविचंद्रन अश्विन मोर्चा संभाल सकते हैं. उनके बाद दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हो सकते हैं.
बैजबॉल गेम के सामने ये हो सकते हैं गेंदबाज
जबकि ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को आजमाया जा सकता है. इस तरह भारतीय टीम पहले मुकाबले में इंग्लैंड के बैजबॉल गेम के सामने 3 स्पिनर जडेजा, अश्विन और अक्षर को उतार सकती है. जबकि तेज गेंदबाजी की कमान बुमराह और सिराज के कंधों पर रह सकती है. सिराज का यह होमग्राउंड भी है.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
पहले टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच.
aajtak.in