India vs Bangladesh 2nd Test: भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे पर सीरीज का दूसरा यानी आखिरी टेस्ट मैच खेलना है. यह मुकाबला आज (22 दिसंबर) को मीरपुर में भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच 188 रनों से जीता था. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.
चोटिल राहुल के खेलने की उम्मीद बेहद कम
चोटिल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल इस सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं. मगर एक बुरी खबर ये भी है कि राहुल भी नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. उनके हाथ में चोट लगी है. हालांकि बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने कहा है कि चोट गंभीर नहीं है. राहुल के मैच में खेलने की उम्मीद है.
राहुल खेलते हैं, तो ठीक है. वरना उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है. यदि 27 साल के अभिमन्यु को मौका मिलता है, तो यह उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू मैच होगा. राहुल की गैरमौजूदगी में चेतेश्वर पुजारा कप्तानी करते दिखेंगे. इसके अलावा भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है.
बांग्लादेश टीम में एक बदलाव हो सकता है
बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने साफ कर दिया है कि वह दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर सकेंगे. ऐसे में इस टीम में बड़े बदलाव की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. साथ ही एक बदलाव हो सकता है. बैक इंजरी से जूझ रहे तेज गेंदबाज इबादत हुसैन की जगह तस्कीन अहमद को मौका दिया जा सकता है.
ये हो सकती है भारत-बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान)/अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो, जाकिर हसन, यासिर अली, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद और खालिद अहमद.
aajtak.in