भारत संग WCL मैच रद्द होने पर पाकिस्तान बिलबिलाया, अंक बांटने से किया इनकार... कहा- टीम इंड‍िया पीछे हटी, पर ये है सच्चाई

वर्ल्ड चैम्प‍ियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL) टूर्नामेंट में भारत–पाकिस्तान का मुकाबला रद्द हो गया था. लेकिन इसकी वजह भी अब सामने आ गई है. पहले ऐसा कहा गया था क‍ि यह फैसला कई भारतीय खिलाड़ियों सुरेश रैना, शिखर धवन के भाग लेने से इनकार करने के कारण हुआ था.

Advertisement
भारत ने पाक‍िस्तान संग WCL 2025 में खेलने से इनकार क‍िया था या नहीं, अब इस पर WCL का बयान आया है. भारत ने पाक‍िस्तान संग WCL 2025 में खेलने से इनकार क‍िया था या नहीं, अब इस पर WCL का बयान आया है.

aajtak.in

  • बर्म‍िंघम ,
  • 22 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

वर्ल्ड चैम्प‍ियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL) टूर्नामेंट में भारत चैम्प‍ियंस और पाकिस्तान चैम्प‍ियंस के बीच होने वाला मुकाबला रद्द हो गया था. अब इस मामले में WCL का बयान भी आया है, जिसमें कहा गया कि उन्होंने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को पहले ही सूचित कर दिया था कि वे भारत-पाकिस्तान का मुकाबला आयोजित नहीं कर सकते. साथ ही उन्होंने साफ किया कि मैच रद्द होने के लिए भारतीय टीम जिम्मेदार नहीं है. 

Advertisement

एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले WCL ने आधिकारिक बयान जारी कर मैच रद्द होने की पुष्टि की. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के कई पूर्व खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था.

इसकी वजह 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को बताया गया, जिसमें भारतीय पर्यटक मारे गए थे. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक रिश्ते और भी बिगड़ गए, जिसकी वजह से खिलाड़ियों ने मुकाबले से दूरी बना ली थी. 

WCL सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान भारत के साथ अंक (points) बांटने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि मैच इसलिए रद्द हुआ क्योंकि भारत ने खेलने से मना कर दिया.

इस मामले पर WCL सूत्रों ने ANI को बताया- हमने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को बता दिया है कि मैच का आयोजन करने में हम (WCL) असमर्थ थे, इसमें भारत की कोई गलती नहीं है. दूसरी ओर लेकिन पाकिस्तान चैम्प‍ियंस टीम का कहना है कि भारत पीछे हटा है हम नहीं,  इसलिए वे अंक शेयर नहीं करना चाहते हैं. 

Advertisement

रैना-धवन ने PAK के खिलाफ खेलने से क्यों किया इनकार 

सुरेश रैना और शिखर धवन सहित कई भारतीय क्रिकेटरों ने मीडिया को पुष्टि की थी कि वे भारत-पाकिस्तान मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. सूत्रों ने यह भी बताया कि भारत की टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी ऐसा ही फैसला लिया है.  शिखर धवन ने सोशल मीडिया पोस्ट और टूर्नामेंट आयोजकों को भेजे गए ईमेल के जरिए यह जानकारी दी कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ना खेलने का फैसला 11 मई को ही ले लिया था. धवन ने अपने पोस्ट में लिखा- जो कदम 11 मई को लिया, उसपे आज भी वैसे ही खड़ा हूं. मेरा देश मेरे लिए सब कुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Edgbaston (@edgbaston)

 

 

WCL के पिछले सेशन में इंडिया चैम्प‍ियंस टीम ने पाकिस्तान चैम्प‍ियंस को फाइनल में पांच विकेट से हराया था. 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी और खिताब अपने नाम किया था. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement