India Vs Zimbabwe 5th Match Highlights: जिम्बाब्वे को रौंदकर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पछाड़ा... 'दुश्मन' के घर में बने सब के बॉस

India Vs Zimbabwe 5th Match Highlights: भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला गया. यह मैच हरारे स्पोर्ट्स में हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने 42 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने विदेश में टी20 मुकाबले जीतने के मामले में पाकिस्तान को पछाड़ दिया है.

Advertisement
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम. जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम.

aajtak.in

  • हरारे,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

India Vs Zimbabwe 5th Match Highlights: शुभमन गिल की कप्तानी में युवा भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को उसी के घर में 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स में रविवार (14 जुलाई) को खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 42 रनों से जीत लिया. इसके साथ ही गिल ब्रिगेड ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया है. 

Advertisement

सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. साथ ही इस मामले में पाकिस्तान को पछाड़ दिया है.

भारतीय टीम ने विदेशी जमीन पर रचा इतिहास

दरअसल, जिम्बाब्वे को हराने के साथ ही भारतीय टीम अब विदेश में सबसे ज्यादा 51 टी20 मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बन गई है. भारतीय टीम ने अब तक 82 टी20 मुकाबले विदेशी जमीन पर खेले हैं, जिसमें से 51 मैच जीते और 27 हारे हैं. 3 मैच टाई और 1 बेनतीजा रहा है.

दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने विदेशी जमीन पर 95 में से 50 टी20 मुकाबले जीते हैं. इस तरह पाकिस्तान को पछाड़ दिया और अब दुश्मन यानी विपक्षी टीम के घर में जीत के मामले में सब के बॉस बन गए हैं.

Advertisement

विदेश में सबसे ज्यादा टी20 जीत का रिकॉर्ड

टीम टी20 मैच जीते हारे टाई बेनतीजा
भारत 82 51 27 3 1
पाकिस्तान 95 50 39 1 5
ऑस्ट्रेलिया 79 39 38 1 1
न्यूजीलैंड 74 37 32 1 4
इंग्लैंड 76 35 39 1 1

आखिरी मुकाबले में जमकर चला संजू-शिवम का बल्ला

सीरीज के आखिरी मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए. एक समय टीम ने 40 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद संजू सैमसन और रियान पराग ने 56 गेंदों पर 65 रनों की अहम पार्टनरशिप की और टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला.

संजू ने 45 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 1 चौका जमाया. जबकि रियान ने 22 रन बनाए. आखिर में शिवम दुबे ने 12 गेंदों पर 22 रन जड़े. दूसरी ओर जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजारबानी ने धांसू गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके. कप्तान सिकंदर रजा, रिचर्ड नगारवा और ब्रेंडन मावुता को 1-1 सफलता मिली.

बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने दिखाया अपना दम

168 रनों के टारगेट के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन ही बना सकी और मुकाबला गंवा दिया. टीम के लिए डियोन मायर्स ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. जबकि तदीवानाशे मारुमनी और फराज अकरम ने बराबर 27 रन बनाए.

Advertisement

बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दम दिखाया और एकदम सटीक बॉलिंग की. पेसर मुकेश कुमार ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की और 22 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. उनके अलावा शिवम दुबे को 2 सफलताएं मिलीं. तुषार देशपांडे, अभिषेक शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच हेड-टु-हेड

कुल टी20 मैच: 13
भारत जीता: 10
जिम्बाब्वे जीता: 3

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement