IND vs SA: ट‍िकना ही चुनौती, 25 साल से भारत ने चौथी पारी में कभी नहीं खेले 100 ओवर... क्या आज बनेगा इत‍िहास?

India vs South Africa Test 2 Day 5: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में पांचवें टेस्ट मैच का आज (26 नवंबर) पांचवां दिन है. भारत के 2 विकेट गिर चुके हैं और उसे अब भी 522 रन बनाने हैं, पर यहां सबसे बड़ा सवाल है क्या भारतीय टीम टिक भी पाएगी. क्योंकि प‍िछले 25 साल में उसने किसी भी टेस्ट में चौथी पारी में 100 ओवर नहीं खेले हैं.

Advertisement
गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम आज कितना देर ट‍िकेगी, यह देखना होगा (Photo: PTI) गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम आज कितना देर ट‍िकेगी, यह देखना होगा (Photo: PTI)

Krishan Kumar

  • नई दिल्ली ,
  • 26 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

IND vs SA Test 2 Day 5: गुवाहाटी टेस्ट में आज (26 नवंबर) टीम इंड‍िया के सामने सबसे बड़ा चैलेंज है कि कैसे वो ट‍िकेगी? क्या टीम यह मुकाबला ड्रॉ भी करवा पाएगी? क्या टीम की लड़ने की ललक गुवाहाटी में द‍िखेगी? लेकिन जो आंकड़े हैं, वो कहीं से भारत के पक्ष में नहीं हैं. ऐसा प‍िछले 25 सालों में नहीं हुआ है, अगर आज गुवाहाटी में ऐसा होता है तो एक नया इत‍िहास ल‍िखा जाएगा. 

Advertisement

मैच का ताजा हाल यह है कि अब तक टीम इंड‍िया ने 27 रन बना लिए और 2 विकेट गिर चुके हैं, और स्थ‍ित‍ि 'संघर्षमय' है.  नाइटवॉचमैन कुलदीप यादव और साई सुदर्शन बुधवार (26 नवंबर) को भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. मंगलवार को भारत की दूसरी पारी में आउट होने वाले 2 बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल रहे. 

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 201 रन बनाए. इस आधार पर साउथ अफ्रीका को 288 रनों की व‍िशाल और भारी भरकम लीड मिली. 

साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी 260/5 रन बनाकर घोष‍ित की, इस तरह भारत के सामने यह टेस्ट जीतने के ल‍िए 549 रनों का टारगेट है.  टीम इंडिया को सीरीज ड्रॉ कराने के लिए ये मैच जीतना ही होगा. भारतीय टीम को कोलकाता में आयोजित सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 30 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. पर क्रिकेट के पुराने इत‍िहास को देखा जाए तो इतना बड़ा टारगेट कभी भी चेज नहीं हुआ है. 

यह भी पढ़ें: गुवाहाटी टेस्ट को जीतना नामुमक‍िन, इतने रन तो चौथी पारी में कभी भी चेज ही नहीं हुए... अब क्या करेंगे गंभीर-पंत?

Advertisement

क्या भारत खेल पाएगा गुवाहाटी में सभी 90 ओवर? 
भारतीय टीम को कुल मिलाकर 549 रनों का टारगेट मिला है. मंगलवार को भारतीय टीम ने 27/2 (15.5 ओवर) का स्कोर बनाया. अब पांचवें दिन और उसे 90 ओवर और खेलने और उसके हाथ में कुल 8 विकेट हैं. ऐसे में 90+ 16 ओवर= 106 ओवर सर्वाइव करना टीम इंड‍िया के लिए बेहद मुश्क‍िल है. 

अब इस चीज को एक आंकड़े से समझ लेते हैं. साल 2000 के बाद से यानी 25 वर्ष से भारत ने चौथी पारी में सबसे ज्यादा ओवर जो खेले हैं, वह साल 2008 में थे. तब टीम ने 2008 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 98.3 ओवर खेलकर मैच जीता, जबकि 2001 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 97 ओवर बल्लेबाजी कर मैच ड्रॉ कराया.

2005 में बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 90 ओवर खेले, लेकिन मैच हार गया, 2004 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 87.4 ओवर तक संघर्ष करने के बावजूद टीम को हार झेलनी पड़ी, वहीं 2011 में नई दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 80.4 ओवर खेलते हुए शानदार जीत दर्ज की. सवाल यह है कि क्या भारतीय टीम 106 ओवर सर्वाइव कर पाएगी?

भारत ने जब चौथी पारी में सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजी की (साल 2000 के बाद)

Advertisement
ओवर्स व‍िरोधी र‍िजल्ट वेन्यू साल 
98.3 ओवर इंग्लैंड जीत चेन्नई  2008 
97.0 ओवर इंग्लैंड ड्रॉ अहमदाबाद 2001
90.0 ओवर पाकिस्तान हार बेंगलुरु 2005
90.0 ओवर ऑस्ट्रेलिया हार बेंगलुरु 2004
87.4 ओवर ऑस्ट्रेलिया हार बेंगलुरु 2011
80.4 ओवर वेस्टइंडीज जीत नई दिल्ली 2011

टेस्ट की चौथी पारी में चेज किया गया सबसे बड़ा टारगेट

1) 418 - वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2003
2) 414 - साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2008
3) 404 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1948
4) 403 - भारत  बनाम वेस्टइंडीज, 1976
5) 395 - वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, 2021

भारत vs साउथ अफ्रीका (H2H)
कुल टेस्ट मैच: 45
भारत ने जीते: 16
साउथ अफ्रीका ने जीते: 19
ड्रॉ- 10

भारत vs साउथ अफ्रीका H2H (भारत में)
कुल टेस्ट मैच: 20
भारत ने जीते: 11
साउथ अफ्रीका ने जीते: 6
ड्रॉ: 3

गुवाहाटी टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: र‍यान रिकेल्टन, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, साइमन हार्मर और केशव महाराज.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement